भरतपुर. जिले की दो सिंचाई परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार ने 5 करोड़ 55 लाख, 17 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं. इन परियोजनाओं से जहां भूमिगत जलस्तर बढ़ सकेगा, वहीं करीब 20 गांवों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा. तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि इस बजट से दो सिंचाई परियोजनाओं को सुदृढ़ किया जा सकेगा. ग्रामीणों की सिंचाई के लिए पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
90 लाख से दुरुस्त होगी होम्स कैनालःडॉ गर्ग ने बताया कि होम्स कैनाल का पानी मोतीझील में आकर इकट्ठा होता है. इस कैनाल को सुदृढ बनाने के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं. राशि स्वीकृत होने के बाद कार्यादेश भी जारी कर दिए हैं. होम्स कैनाल के सुदृढीकरण के बाद आसपास के गांवों के भूमिगत जलस्तर में वृद्धि होगी और खारे पानी की समस्या से निजात मिलेगी.