राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: जरूरतमंद और असहाय लोगों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था शुरू - नगर निगम

जरूरतमंदों और असहाय लोगों के लिए नगर निगम की ओर से निःशुल्क भोजन व्यवस्था की शुरुआत की गई है. लोग हेल्पलाइन पर फोन करके निःशुल्क भोजन को घर पर भी मंगा सकते हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भरतपुर समाचार, Bharatpur news
जरूरतमंद व असहाय लोगों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था शुरू

By

Published : May 15, 2021, 11:07 PM IST

भरतपुर. नगर निगम की ओर से शनिवार से जरूरतमंद व असहाय लोगों को उनके घर पर ही निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की गई है. इसका शुभारंभ निगम आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने जनाना अस्पताल स्थित इंद्रा रसोई से किया.

जरूरतमंद व असहाय लोगों के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था शुरू

इस मौके पर 100 प्लेट निःशुल्क भोजन वितरित किया गया. आयुक्त डॉ. गोयल ने कहा की इंद्रा रसोई से मिलने वाला निःशुल्क भोजन ताजा और पौष्टिक होगा. असहाय लोग नगर निगम के हेल्प लाइन नंबर 05644 - 222493 पर कॉल करके अपना पता लिखाकर भोजन घर पर ही प्राप्त कर सकते है. दोपहर के खाने के लिए सुबह 9 बजे तक व रात के खाने के लिए शाम 4 बजे तक सूचना देनी होगी. जिससे की समय पर भोजन तैयार किया जा सके.

यह भी पढ़ें:SPECIAL : कोविड-19 संक्रमण के दौरान चिकित्सक की सलाह के बिना दवा लेना हो सकता है घातक

आयुक्त गोयल ने बताया कि जो लोग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल नहीं कर सकते हैं या उनके पास फोन की सुविधा नहीं है, ऐसे लोगों को भी चिन्हित करके निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने पर फोकस रहेगा. आयुक्त ने दानदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई योजना में सहयोग करना चाहते हैं तो भोजन पैकिंग सहित 20 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से दान राशि दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details