भरतपुर. प्रदेश के वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय (IGNOU) में अब प्रदेश की छात्राओं (free education for girls in open university) को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. राजस्थान सरकार की वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा में बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत बालिकाओं को लाभान्वित किया जाएगा. वीएमओयू और इग्नू में जुलाई 2022 में प्रवेश बालिकाएं 31 दिसंबर तक आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.
वीएमओयू में 30 हजार छात्राएं लाभान्वित
वीएमओयू भरतपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार की बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत विश्वविद्यालय में प्रदेश की प्रवेशित छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा. इसके लिए छात्राओं की फीस वापसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. छात्राएं https://hte.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर citizen App-G2C के scholarship आइकन पर क्लिक कर आवेदन कर सकती हैं. इसके बाद छात्राओं की फीस उनके खाते में वापस कर दी जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2022 तक खुली रहेगी.