भरतपुर.पीतल की ईंट को सोने की बताकर 5 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने (fraud of Rs 5 lakh in Bharatpur) आया है. यह ठगी गुजरात के एक व्यक्ति के साथ हुई है. इस संबंध में पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक के जरिए शिकायत देकर थाना सेवर में मामला दर्ज कराया है.
गुजरात के अहमदाबाद निवासी मीना रायजीभाई बलामाई मारैया ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका रिश्तेदार भरतभाई रामभाई सोलंकी कार से सवारियां लाने-ले जाने का काम करता है. भरतपुर के राहुलाई, राजूभाई एवं एक अन्य व्यक्ति ने रिश्तेदार भरतभाई की कार किराए पर ली और वे राजस्थान के डूंगरपुर सीमा पर मजदूरों की भर्ती के लिए गए. इस दौरान आरोपी राहुलाई, राजूभाई और एक अन्य व्यक्ति से भरतभाई से काफी अच्छी दोस्ती कर ली. करीब एक माह पूर्व आरोपी राजूभाई ने भरतभाई से संपर्क किया और बताया कि कच्छ में खुदाई के दौरान उन्हें सोने की 6 ईंटें मिली हैं. इनकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है. हम तुम्हें सस्ते में दिला देंगे. तुम नहीं खरीद सको, तो अपने किसी परिचित को दिला दो. आरोपियों ने भरतभाई को भरोसे में ले लिया.