राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीतल की ईंट को सोने की बता हड़पे 5 लाख रुपए, जांच में सच्चाई आई सामने - fraud in the name of gold in Bharatpur

भरतपुर में 5 लाख रुपए की ठगी का एक मामला सामने आया है. गुजरात निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दे बताया है कि आरोपियों ने उसे पीतल की ईंट को सोने का बताकर 5 लाख रुपए ठग (fraud in the name of gold in Bharatpur) लिए. पीड़ित का आरोपियों से संपर्क अपने एक रिश्तेदार की जान पहचान से हुआ था.

fraud of Rs 5 lakh in Bharatpur
पीतल की ईंट को सोने की बता हड़पे 5 लाख रुपए, जांच में सच्चाई आई सामने

By

Published : May 1, 2022, 12:02 AM IST

भरतपुर.पीतल की ईंट को सोने की बताकर 5 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने (fraud of Rs 5 lakh in Bharatpur) आया है. यह ठगी गुजरात के एक व्यक्ति के साथ हुई है. इस संबंध में पीड़ित ने जिला पुलिस अधीक्षक के जरिए शिकायत देकर थाना सेवर में मामला दर्ज कराया है.

गुजरात के अहमदाबाद निवासी मीना रायजीभाई बलामाई मारैया ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका रिश्तेदार भरतभाई रामभाई सोलंकी कार से सवारियां लाने-ले जाने का काम करता है. भरतपुर के राहुलाई, राजूभाई एवं एक अन्य व्यक्ति ने रिश्तेदार भरतभाई की कार किराए पर ली और वे राजस्थान के डूंगरपुर सीमा पर मजदूरों की भर्ती के लिए गए. इस दौरान आरोपी राहुलाई, राजूभाई और एक अन्य व्यक्ति से भरतभाई से काफी अच्छी दोस्ती कर ली. करीब एक माह पूर्व आरोपी राजूभाई ने भरतभाई से संपर्क किया और बताया कि कच्छ में खुदाई के दौरान उन्हें सोने की 6 ईंटें मिली हैं. इनकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है. हम तुम्हें सस्ते में दिला देंगे. तुम नहीं खरीद सको, तो अपने किसी परिचित को दिला दो. आरोपियों ने भरतभाई को भरोसे में ले लिया.

पढ़ें:लालच बुरी बला है! टटलूबाज के झांसे में आया शख्स, Gold Chain के चक्कर में गंवा बैठा 2.30 लाख

आरोपी राजूभाई के झांसे में आकर पीड़ित भरतपुर आ गए. यहां से आरोपी दो बाइक पर पीड़ित को अपने साथ कामां गांव ले गए और एक ईंट दिखाई. उसे सोने का बताते हुए उसमें से एक छोटा टुकड़ा दिया और कहा कि तुम अपने किसी ज्वैलर पर इसकी जांच करा लो. इस पर पीड़ित ने वापस गांव आकर ज्वैलर पर टुकड़े की जांच कराई तो उसे सोने का होना बताया. विश्वास कर 5 लाख रुपए में वो ईंट खरीद ली गई. बाद में पता चला कि वो ईंट पीतल की है. आरोपियों ने सोने की जगह पीतल थमा दिया. इसके बाद जब आरोपियों को फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपए और दे जाओ और सोने की ईंट ले जाओ. सेवर थाना पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details