भरतपुर.जिले के बयाना तहसील के बीरमपुरा गांव में एक सुनार की दुकान से चार अज्ञात महिलाएं दुकानदार को झांसा देकर सोने के लाखों के आभूषण चुरा ले गई. दुकानदार को जब तक चोरी का आभास होता तब तक चारों महिलाएं चंपत हो गई. चोरी किए गए आभूषणों की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है. दुकानदार ने बयाना थाने में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार बयाना कस्बे का सुनार गली निवासी जसवंत सोनी पुत्र लक्ष्मीनारायण सोनी की बीरमपुरा गांव में जेवरात की दुकान है. मंगलवार शाम करीब 4 बजे प्रार्थी अपने बेटे के साथ दुकान पर बैठा हुआ था. तभी 3 महिलाएं आई और चांदी की पायल देखने लगी. थोड़ी देर बाद एक और महिला आई, जिसने सोने की पिन मांगी, जिसे पीड़ित का बेटा देने लगा.