राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : दुकानदार को दिया झांसा, 4 महिलाओं ने उड़ाए लाखों के जेवर - बीरमपुरा गांव

भरतपुर में मंगलवार को एक सुनार की दुकान में दो महिलाओं ने दुकानदार को चकमा देकर चोरी कर ली. चोरी किए गए आभूषणों की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है. पीड़ित ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करा दिया है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

भरतपुर की खबर, Theft in a goldsmith shop
महिलाओं ने जेवर चोरी किए

By

Published : Mar 4, 2020, 10:04 PM IST

भरतपुर.जिले के बयाना तहसील के बीरमपुरा गांव में एक सुनार की दुकान से चार अज्ञात महिलाएं दुकानदार को झांसा देकर सोने के लाखों के आभूषण चुरा ले गई. दुकानदार को जब तक चोरी का आभास होता तब तक चारों महिलाएं चंपत हो गई. चोरी किए गए आभूषणों की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है. दुकानदार ने बयाना थाने में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है.

महिलाओं ने जेवर चोरी किए

जानकारी के अनुसार बयाना कस्बे का सुनार गली निवासी जसवंत सोनी पुत्र लक्ष्मीनारायण सोनी की बीरमपुरा गांव में जेवरात की दुकान है. मंगलवार शाम करीब 4 बजे प्रार्थी अपने बेटे के साथ दुकान पर बैठा हुआ था. तभी 3 महिलाएं आई और चांदी की पायल देखने लगी. थोड़ी देर बाद एक और महिला आई, जिसने सोने की पिन मांगी, जिसे पीड़ित का बेटा देने लगा.

पढ़ें-भरतपुर: रेलवे ट्रैक पर अपनी लापरवाही की वजह से जान गंवा रहे लोग...

इस दौरान महिलाओं ने दुकानदार का ध्यान भटकाकर दुकान में रखे सोने के आभूषणों के डिब्बे को पार कर लिया. जब दुकानदार को दुकान में आभूषणों का डिब्बा नजर नहीं आया तो उन्हें चोरी का आभास हुआ और महिलाओं को आस-पास तलाशा, लेकिन तब तक चारों महिलाएं चंपत हो गई. पीड़ित जसवंत सोनी ने बताया कि डिब्बे में 140 ग्राम के सोने के आभूषण थे. जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 6 लाख रुपए है. पीड़ित ने बयाना कोतवाली में अज्ञात महिलाओं के खिलाफ झांसा देकर चोरी करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details