भरतपुर.ऑनलाइन तरीके से लोगों को सस्ते वाहन, जैविक खाद की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी की वारदात करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को उच्चैन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें दो आरोपियों को पुलिस ने अलवर जिले में उनके घरों पर दबिश देकर पकड़ा है जबकि दो अन्य को सोमवार को शहर के सेवर चौराहे से धर दबोचा.
जांच में सामने आया है कि ये ऑनलाइन ठगी वाला बड़ा रैकेट है. गिरोह के सदस्य कई लोगों को शिकार बना चुके हैं. इनके बैंक स्टेटमेंट की जांच करने पर करीब 4 करोड़ रुपए की ठगी करने का अभी तक खुलासा हुआ है. पुलिस को पूछताछ में ठगी की कई वारदातें खुलने की संभावना है.
ऑनलाइन ठगी से करीब 4 करोड़ की ठगी पढ़ेंःशाहपुरा पुलिस ने बाइक चोरी मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
उच्चैन थाना प्रभारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि कुम्हेर के गांव महरावर निवासी राहुल कुमार गोयल ने पिछले 19 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया कि पिछले 24 सितम्बर को एक वेबसाइट पर कार विज्ञापन देख उसने कथित मालिक अजयराज सिंह शेखावत निवासी जगदम्बा कॉलोनी वैशालीनगर जयपुर के मोबाइल पर बात कर खरीद के लिए 1.50 लाख रुपए में सौदा तय किया.
इसके बाद सम्बन्धित व्यक्ति ने अपना नाम योगेश सैनी बताते हुए आधार, आर्मी कार्ड और पैन कार्ड आदि के कागजात उसे भेजे और उसे एक अकाउंट नम्बर में 52 सौ रुपए जमा करने के लिए कहा. जिस पर दूसरे दिन ऑनलाइन भुगतान कर दिया. दूसरे दिन सुबह संजय नामक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनकी कार अलवर आ गई और उन्हें आधी रकम जमा करानी होगी.
पढ़ेंःनागौर: नरेंद्र हत्याकांड में कोतवाली पुलिस ने 2 और बदमाशों को किया गिरफ्तार
जिस पर खाते में उसने एक बार 37 हजार 500 रुपए और दूसरी बार में भी 37 हजार 500 रुपए पिछले 27 सितम्बर को जमा कर दिए. इसके बाद फोन आया कि बकाया पूरी राशि जमा कराने पर ही कार ही डिलेवरी होगी. जिस पर उसने गाड़ी अपने नाम करवाने पर राशि देने की बात कही. लेकिन, उसके बाद से संबंधित ने नम्बर बंद कर लिए. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को दी और रिपोर्ट दर्ज कराई.
एसपी हैदर अली जैदी ने प्रकरण की जांच के लिए एएसपी (एडीएफ) सुरेश खींची के निर्देशन में उच्चैन थाना प्रभारी रामचंद्र मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की. टीम ने जांच शुरू की, जिस पर अंरराज्यीय गिरोह के ठगी की वारदातों को अंजाम देने की बात सामने आई. आरोपियों की तलाश में टीम ने अलवर, आमला और एमपी के बैतूल में जांच की. जांच में गिरोह के कुछ साथियों के अलवर में छिपे होने की सूचना मिली. जिस पर अलवर पुलिस की मदद से उद्योगनगर थाना क्षेत्र के गांव केसरोली में 15 दिसम्बर की सुबह दबिश दी.
पढ़ें- कामां पंचायत समिति कार्यालय में बंदरों का आतंक
दबिश के दौरान सेहरून मेव और फिरोज मेव केसरोली को पुलिस ने दबोच लिया. जिनसे पूछताछ के बाद गिरोह के दो अन्य साथी दलखान मेव निवासी भट्टपुरा थाना नगर भरतपुर और तैयब मेव निवासी ठेंगो का बास सोडोली थाना उद्योगनगर अलवर को सोमवार को सेवर चौराहे से पकड़ लिया. इनके कब्जे से एक कार भी बरामद की है. इनके बैंक खातों की जांच की गई तो उसमें करीब 4 करोड़ रुपए की जानकारी मिली.