बयाना (भरतपुर).बयाना क्षेत्र के विशखोरी गांव के पास गुरुवार सुबह मिट्टी खोदने गई महिलाओं और लोगों के ऊपर अचानक से मिट्टी की ढाय गिर पड़ी. इससे एक 12 साल की बालिका समेत चार घायल हो गए. वहीं दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें भरतपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बयाना के पास दमदमा और विशखोरी गांव के बीच कुछ महिला और पुरुष मिट्टी खोद रहे थे. इसी दौरान अचानक से मिट्टी की ढाय गिर पड़ी. मिट्टी की ढाय के नीचे एक बालिका समेत चार लोग दब गए. मिट्टी की ढाय गिरते ही चीख-पुकार मच गई और पास ही में मिट्टी खोद रहे लोगों ने तुरंत फावड़ा से मिट्टी हटाकर घायलों को बाहर निकाला. इसकी सूचना घायलों के परिजनों को दी. दुर्घटना में इमलिया गांव की सुरभि (12) पुत्री निरंजन, राजेश पत्नी ओमप्रकाश और दमदमा निवासी पिस्ता पत्नी रमेश समेत चार लोग घायल हो गए.