डीग (भरतपुर).डीग नगर पालिका पार्षद गिरीश शर्मा के लोहा मंडी निवास पर चोरी का मामला सामने आया है. सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने मकान की छत से घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक, चोरों ने आलमारी से तकरीबन चार लाख का सामान चोरी कर ले गए. मंगलवार सुबह पार्षद गिरिश शर्मा को जैसे ही घटना की सूचना मिली, मोहल्ले में हड़कंप मच गया. पार्षद ने पुलिस को सूचना दी, सूचना के बाद थानाधिकारी रघुवीर सिंह और सिटी इंचार्ज अजय यादव उनके निवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने चोरी के हालात देखते हुए आसपास के इलाके का मौका-मुआयना किया.