भरतपुर.राजस्थान के भरतपुर के डीग उपखंड गांव माढेरा के जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति का छतिग्रस्त शव मिला.कुछ ग्रामीण जंगल की ओर से जा रहे थे. तभी ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति का क्षतिग्रस्त शव पेड़ के पास पड़ा देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत शव की सूचना पुलिस को दी.
भरतपुर : क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला युवक का शव... नहीं हो पा रही है शिनाख्त - bharatpur
भरतपुर डीग माढेरा के जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति का क्षतिग्रस्त शव मिलने से जिले में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है.
वहीं देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ों की तादात में लोग एकत्रित हो गए. वहीं सूचना मिलते ही डीग थाना कोतवाल महेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर गिरधारीलाल , कांस्टेबल विष्णु कुमार और लखन सिंह मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है.
वहीं पुलिस ने बताया कि शव 5 से 6 दिन पुराना है. साथ ही शव कि पहचान नहीं हो पा रही है. जानवरों ने शव को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं शव के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट और मोबाइल नहीं मिला है.