डीग (भरतपुर).जिले के डीग में पूर्व कैबिनेट मंत्री और डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कस्बे के कामा गेट स्थित विमल वाटिका मैरिज होम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनाने के लिए कार्यकर्ता तन मन से कार्य करें. कांग्रेस की जीत आपकी जीत होगी. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक बार्ड में 3 से 4 कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे यह सभी मेरे अपने है. डीग की जनता ने मेरी विजय में साथ दिया उसी प्रकार कांग्रेस बोर्ड गठन में भी साथ देगी.
उन्होंने कहा कि मुझे कुर्सी का कोई लोग नहीं है, कुर्सी हमेशा ईमानदार स्वच्छ छवि मेहनती को मिलती है जो जनता के सुख दुख में साथ दें, वही पद पाने का अधिकार रखता है. जनता के प्रत्येक सुख दुख दर्द में हमेशा साथ रहूंगा. इस मौके पर कुंवर अनिरुद्ध सिंह, रिंकी सिंह, मेवाराम पटवारी, निरंजन टकसालिया, टिटू सिंह सहित गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे.