डीग (भरतपुर). कुम्हेर कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंहरविवार को डीग पहुंचे. यहां भरतपुर रोड स्थित परिवहन कार्यालय के सामने नगरपालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्वेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया.
इस दौरान ए.एस.पी. बुगलाल मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा. विधायक विश्वेंद्र सिंह ने बयाना तहसील में कार्यरत बीडीओ लखन कुंतल के डीग स्थित निवास पर पहुंचकर उनकी माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इस मौके पर दाढ़ी वाले बाबा की मूर्ति का अनावरण करने उपखंड के गांव कठेरा चौथ पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा के नवनिर्मित मन्दिर का फीता काटकर उद्घाटन किया. साथ ही दाढ़ी वाले बाबा की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए.