राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया कोविड सेंटर का उद्घाटन - Covid Care Center

भरतपुर के डीग में बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोविड केयर सेंटर का लोकापर्ण किया गया. इस दौरान कार्यक्रमण में पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सेंटर का लोकापर्ण किया. उन्होंने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर में 30 कोविड पेंशेट का इलाज किया जा सकेगा.

भरतपुर न्यूज, Inauguration of Covid Care Center in deeg
पूर्व पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया कोविड केयर सेंटर का लोकापर्ण

By

Published : May 19, 2021, 3:53 PM IST

डीग (भरतपुर). जिले के डीग राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया. इस कोविड केयर सेंटर में 30 कोविड पेशेंटों के इलाज की व्यवस्था की गई है.

कोविड सेंटर के शुभारम्भ के अवसर पर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कोविड केयर सेंटर कई स्थानों पर बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे सेंटर बनाए जाने से जिला चिकित्सालय पर रोगियों का भार कम हो सकेगा. इस दौरान सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति भरतपुर जाने के बजाय यहां एडमिट होंगे यहां उनकी देखभाल होगी. यहां पर कोरोना किट और ऑक्सीजन सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

पढ़ें-दलहन के आयात से प्रतिबंध हटाने के विरोध में आई किसान महापंचायत, कहा- देश को आत्मनिर्भरता से रोकने वाला कदम

उन्होंने कहा कि डीग में बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि बेवजह घर से ना निकले अगर निकले तो मास्क पहन कर निकले और सरकारी गाइडलाइन का पालन करें. इस अवसर पर लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता, उप जिला कलेक्टर हेमंत कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुक लाल मीणा, पुलिस सहित नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details