डीग (भरतपुर). जिले के डीग राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया. इस कोविड केयर सेंटर में 30 कोविड पेशेंटों के इलाज की व्यवस्था की गई है.
कोविड सेंटर के शुभारम्भ के अवसर पर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कोविड केयर सेंटर कई स्थानों पर बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे सेंटर बनाए जाने से जिला चिकित्सालय पर रोगियों का भार कम हो सकेगा. इस दौरान सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति भरतपुर जाने के बजाय यहां एडमिट होंगे यहां उनकी देखभाल होगी. यहां पर कोरोना किट और ऑक्सीजन सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.