भरतपुर.जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के सिंहावली गांव के पूर्व सरपंच आबेद खान को पुलिस ने 2 दिन बाद सहसन से दस्तयाब कर लिया है. जहां पुलिस ने सोमवार रात को उसे सीकरी थाना लेकर पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात को सर्कल पुलिस जाप्ते के साथ गांव सहसन में दबिश दी गई. जिस पर आरोपी पूर्व सरपंच आबेद खान को सड़क पर छोड़ कर भाग निकले.
पूर्व सरपंच को पुलिस ने किया दस्तयाब वहीं, पूर्व सरपंच का आरोप है कि छ्ज्जूखेड़ा निवासी हाकम, लियाकत, परवेज, वकील उसे पकड़कर गांव सहसन के जंगल में ले गए थे. जिसके बाद आरोपियों ने आबेद खान के साथ वहां पर मारपीट की. जिसके बाद पुलिस ने दस्तयाब किए गए पूर्व सरपंच का मेडिकल भी कराया है. खान ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें चुनाव के दिन नहीं दिखने की धमकी दी है.
पढ़ें:CMHO की कुर्सी की खातिर मचा बवाल, नागौर में दो-दो अधिकारी
यह थी घटना...
19 सितंबर की रात करीब 8 बजे गांव किशनपुरा से प्रचार कर लौट रहे गांव सिंहावली निवासी पूर्व सरपंच आबेद खान का कुछ हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया था. जिसके बाद परिजनों ने सीकरी थाने में अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था. आबेद के भाई जमशेद का आरोप था कि अपहरण के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दे दी गई थी. बावजूद इसके पुलिस ने इस पूरे मामले में गंभीरता से नहीं लिया और अपहरणकर्ता आबेद को उठा ले गए.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस पूरे मामले को पारिवारिक झगड़े का रंग देना चाहती है. जबकि उनका कोई भी पारिवारिक झगड़ा नहीं है. गौरतलब है कि पूर्व सरपंच के अपहरण के बाद 2 दिन से लगातार ग्रामीण और परिजन पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, साथ ही उन्होंने पुलिस का घेराव करने की चेतावनी भी दी थी.