डीग (भरतपुर). पूर्व कैबिनेट मंत्री व डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह (Former Minister Vishvendra Singh) ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुटता होने का संदेश दिया और पार्टी की रीति-नीतियों पर चलने का आह्वान किया. इस दौरान सिंह ने कहा कि आप ऐसे व्यक्ति को चुनें, जो आपकी सेवा कर सके.
विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि विकास कार्यों को गति देने वाले और जनता की सेवा करने वाले व्यक्ति को चुनें. चुनावों में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए, कोई झगड़ा नहीं होना चाहिए. मैं आपका हूं आप मेरे हो. उन्होंने क्षेत्र में चंबल पेयजल की शिकायत पर बोलते हुए कहा कि आचार संहिता लगी हुई है. मैं आपके कार्यों में ही लगा हुआ हूं. डीग में करीब 50 सालों बाद मीठा पानी आया है.
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने डीग में ली बैठक यह भी पढ़ें.जमीनी और हवाई दौरे के बयानों में भड़की भाजपा की अंदरूनी सियासत, पूनिया के बयान पर रोहिताश्व ने दी नसीहत
उन्होंने कहा कि मेरा सपना यह है कि डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के हर घर में चंबल का मीठा पानी उपलब्ध हो. हम तालाबों के जीर्णोद्धार के कार्यों में भी लगे हुए हैं. जिससे कि तालाबों की साफ-सफाई हो सके. इस दौरान विधायक ने आमजन की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर के मामले के समाधान के निर्देश देते हुए जल्दी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए.
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया, कुम्हेर पालिक अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व पालिका अध्यक्ष कुम्हेर महेंद्र जाटव, राजा राम सिनसिनी, पार्षद चंद्रभान कौशिक, जयप्रकाश तमोलिया, डॉक्टर अंकित खंडेलवाल, भगवान सिंह कोली, योगेश ठेकेदार बहज, पुलिस उप अधीक्षक मदनलाल जैफ, थाना अधिकारी रघुवीर सिंह, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.