राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने आरएसी कांस्टेबल को मारा थप्पड़, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज - भाजपा नेता ने आरएसी कांस्टेबल को मारा थप्पड़

राजस्थान की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कृष्णेंद्र कौर दीपा ने एक कांस्टेबल को थप्पड़ मारा है (former Minister Slaps RAC Constable). कौर पर गाली गलौज का भी आरोप है. पूर्व मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Dec 4, 2022, 1:36 PM IST

भरतपुर.शहर के अखड्ड तिराहे पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे एक आरएसी कांस्टेबल को भाजपा सरकार में मंत्री रही कृष्णेंद्र कौर दीपा ने थप्पड़ मार दिया (former Minister Slaps RAC Constable). कांस्टेबल ने पूर्व मंत्री पर गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है. घटना को लेकर कांस्टेबल ने कोतवाली थाने में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है.

कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आर ए सी कांस्टेबल गजराज सिंह ने लिखा है कि वो 2 दिसंबर की शाम को शहर के अखड्ड तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात था. शाम करीब 7 बजे पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा की गाड़ी बीच सड़क पर आकर रुक गई. कांस्टेबल ने गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा लेकिन गाड़ी कांस्टेबल के पास आकर रुक गई. गाड़ी में से पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा उतरीं और कांस्टेबल को गाली गलौज देते हुए थप्पड़ मार दिया.

पुलिस ने की तस्दीक

गाड़ी में ड्राइवर के अलावा दो अन्य लोग भी मौजूद थे. ड्यूटी पर कांस्टेबल गजराज के साथ हेड कांस्टेबल प्रभुदयाल, हकीम सिंह, कांस्टेबल श्यामवीर और रघुवीर नाकाबंदी कर रहे थे. पीड़ित कांस्टेबल गजराज ने घटना के संबंध में अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किया. जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है.इस संबंध में पूर्व मंत्री दीपा से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

ये भी देखें-Viral Video Of MP: घूस की बात नहीं हुई बर्दाश्त, सांसद सीपी जोशी ने श्रमिक को जड़ दिया तमाचा

Last Updated : Dec 4, 2022, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details