भरतपुर.शहर के अखड्ड तिराहे पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे एक आरएसी कांस्टेबल को भाजपा सरकार में मंत्री रही कृष्णेंद्र कौर दीपा ने थप्पड़ मार दिया (former Minister Slaps RAC Constable). कांस्टेबल ने पूर्व मंत्री पर गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है. घटना को लेकर कांस्टेबल ने कोतवाली थाने में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है.
कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आर ए सी कांस्टेबल गजराज सिंह ने लिखा है कि वो 2 दिसंबर की शाम को शहर के अखड्ड तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात था. शाम करीब 7 बजे पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा की गाड़ी बीच सड़क पर आकर रुक गई. कांस्टेबल ने गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा लेकिन गाड़ी कांस्टेबल के पास आकर रुक गई. गाड़ी में से पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा उतरीं और कांस्टेबल को गाली गलौज देते हुए थप्पड़ मार दिया.