कामां (भरतपुर).एक कहावत बड़े ही दिनों से सुनने को मिलती है कि पैसा तो हर किसी के पास होता है लेकिन गरीब और जरूरतमंद की मदद करें ऐसा दिल हर किसी के पास नहीं होता, लेकिन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और कामां पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जलीस खान ने मानवता दिखाते हुए पैदल-पैदल अपना सफर तय कर रहे जहानाबाद निवासी एक परिवार के लिए सहायता राशि उपलब्ध करा कर परिवार को सकुशल उनके घर भिजवाया. ये मामला कामां क्षेत्र में एक अलग ही चर्चा का विषय बना हुआ है.
पूर्व प्रधान जलीस खान ने पीड़ित परिवार को घर जाने के लिए दी सहायता राशि जानकारी के अनुसार जहानाबाद निवासी एक परिवार काम की तलाश में अलवर जिले में आया हुआ था जहां अलवर में एक ठेकेदार के पास वो पेंटिंग का कार्य करता था जब कई महीने गुजर गए तो परिवार की ओर से ठेकेदार से पैसे मांगे तो ठेकेदार रफूचक्कर हो गया और परिवार के पास अपने घर लौटने के लिए खाने पीने के लिए पैसे भी नहीं रहे. जिसके बाद परिवार जैसे तैसे करके अलवर से पैदल पैदल चलकर कामां पहुंचा.
कामां कस्बे के अंबेडकर चौराहे पर जागरूक लोगों ने पीड़ित परिवार की हालत को देखकर और उनकी व्यथा को सुनकर वो लोग पीड़ित परिवार को लेकर विधायक जाहिदा खान के निवास पर पहुंचे जहां पीड़ित परिवार ने अपनी पूरी व्यथा पूर्व प्रधान जलीस खान को बताई. जिसके बाद जलीस खान उनकी व्यथा सुनकर भावुक हो गए जिसके बाद तुरंत प्रभाव से पीड़ित परिवार को घर पहुंचाने की व्यवस्था की और पीड़ित परिवार को खाना-पीना खिलाकर उनको 5100 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई और उनको सकुशल घर पहुंचाने का पूर्ण आश्वासन दिया.
पढ़ें-राजस्थान : नशा तस्करों के खिलाफ BSF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार नशीली गोलियां बरामद
उल्लेखनीय है कि जहानाबाद निवासी गुलाम हुसैन अपनी पत्नी सहित दो बच्चों के साथ अलवर में काम करने के लिए गया था. जो ठेकेदार के माध्यम से पेंटिंग का काम करता था और उसकी पत्नी चूड़ियां बेचने का काम करती थी, लेकिन ठेकेदार ने उनकी मेहनत के पैसे ना दे कर उन्हें दर दर की ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार अपनी दर्द भरी दास्तान लेकर विधायक निवास पर पहुंचे. जहां विधायक पति पूर्व प्रधान जलीस खान ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया पीड़ित परिवार को उनके घर भिजवाने की पूरी व्यवस्था की गई.