राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: वन विभाग की कार्रवाई, पंचमेल लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक गिरफ्तार - वन विभाग की टीम

भरतपुर के कामां में वन विभाग टीम ने पंचमेल लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि क्षेत्र के लोगों ने कई बार प्रशासन और राज्य सरकार से हरे वृक्षों की कटाई पर पाबंदी लगाने की मांग की है.

पंचमेल लकड़ियां, Kaman Bharatpur News
भरतपुर के कामां में वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई

By

Published : Aug 1, 2020, 11:00 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले केकामां ब्रज मेवात क्षेत्र में लगातार हरी लकड़ियों को काटकर आरा मशीन पर सप्लाई करने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद वन विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है. वन विभाग की टीम ने कस्बे में कार्रवाई करते हुए पंचमेल लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

भरतपुर के कामां में वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई

पढ़ें:CM अशोक गहलोत ने BJP पर लगाए आरोप, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को देना चाहिए इस्तीफा

क्षेत्रीय वन अधिकारी विक्रम मीणा ने बताया की कामां क्षेत्र में लगातार वन विभाग की टीम हरे वृक्षों की देखरेख करने की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभा रही है. लेकिन चोरी छिपे हरे वृक्षों को काटकर उन्हें आरा मशीन पर सप्लाई किया जाता है, जिसके चलते कामां क्षेत्र में एक अलग टीम गठित की गई है.

पढ़ें:Special: मानसून आया पर अच्छी बारिश की बाट जोह रहे किसान, अब तक नहीं हुई बुवाई

क्षेत्रीय वन अधिकारी के मुताबिक ये टीम लगातार गश्त कर निगरानी रखती है, जिसके चलते कामां कस्बा में पंचमेल लकड़ियों को भरकर ले जाते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है. साथ ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक ट्रैक्टर चालक दानवीर (पुत्र-गिर्राज जादौन) को गिरफ्तार किया गया है. वहीं वन विभाग टीम द्वारा चालक से पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

कामां क्षेत्र में हो रही हरे वृक्षों की कटाई

कामां ब्रज क्षेत्र में जहां एक ओर लोग वृक्षारोपण करते हैं. वहीं, आरा मशीन संचालक अपने थोड़े से फायदे के लिए वृक्षों की कटाई कराते हैं, जिसके चलते कई बार क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन और राज्य सरकार से हरे वृक्षों की कटाई पर पाबंदी लगाने की मांग की है. इसके बाद भरतपुर जिला कलेक्टर ने कामां के एसडीएम को निर्देश दिया है कि तुरंत प्रभाव से वन विभाग की टीम गठित कर कार्रवाई करें. ऐसे में वन विभाग द्वारा समय-समय पर कामां क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details