भरतपुर.जिले में मंगलवार को विदेशी दंपत्ति आगरा से जयपुर मोटर साइकिल से जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए. बता दें कि सेवर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी मोटर साइकिल को आगे से टक्कर मार दी जिसमे पर्यटक दंपत्ति घायल हो गए. जिसके बाद सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
हादसा भरतपुर में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सेवर थाना इलाके में हुआ. जब न्यूयॉर्क निवासी पर्यटक टीना अपने पति के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर आगरा से जयुपर जा रहे थी, तभी घने कोहरे में सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.