राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Foreign Guest in Ghana: विदेशी बर्ड मिसल थ्रश की चहचहाहट से गूंजा केवलादेव उद्यान, पक्षी प्रेमियों में खुशी - Keoladeo National Park

भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क में विदेशी पक्षी मिसल थ्रश (Mistle Bird in Ghana) देखने को मिली है. यह विदेशी बर्ड यूरोप और उत्तरी अफ्रीका के साथ ही उत्तराखंड की बर्फीली पहाड़ियों में देखी जा सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 30, 2023, 5:27 PM IST

वाल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने देखी विदेशी बर्ड

भरतपुर.विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में इस बार एक नया मेहमान नजर आया है. पहली बार बर्फीले देश और ठंडी वादियों से एक खास बर्ड 'मिसल थ्रश' उद्यान में आई है. यह पहला मौका है जब इस पक्षी को केवलादेव नेशनल पार्क में देखा गया है. नए मेहमान के आने से पक्षी प्रेमियों में खुशी है. नेचर गाइड और रिक्शा चालक भी पर्यटकों को इसका दीदार कराने का प्रयास करते हैं. माना जा रहा है कि इस बार जिले में पड़ी कड़ाके की सर्दी की वजह से ये खास विदेशी चिड़िया घना में आई है.

ऐसे हुआ मिसल थ्रश का दीदार:वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर लोकेश कुमार ने बताया कि एक दिन वह घना में नेचर गाइड जगदीश और कुछ पुणे के पर्यटक विचरण कर रहे थे. सभी लोग उद्यान की ट्रेल नंबर 3 पर घूम रहे थे. तभी मिसल थ्रश पक्षी नजर आया. चूंकि उन्होंने पहले भी इस पक्षी को उत्तराखंड के बर्फीले पहाड़ों में देखा हुआ था. इसलिए उन्होंने इसका फोटो क्लिक कर लिया.

घना में मिसल थ्रश

पढ़ें.केवलादेव नेशनल पार्क को मिला सिर्फ 20% पानी, सीजन में कम पक्षी आने की आशंका...पर्यटक होंगे मायूस

पहली बार दिखा पक्षी:लोकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने मिसल थ्रश बर्ड के बारे में पूछा तो नेचर गाइड ने बताया कि वह लंबे समय से घना में ही काम कर रहे हैं लेकिन इससे पहले कभी यहां इसे देखा नहीं गया. बाद में घना की चेकलिस्ट भी देखी लेकिन उसमें भी इस पक्षी का नाम दर्ज नहीं था.

पढ़ें.keoladeo National Park: पक्षियों को पांचना बांध का पानी उपलब्ध कराने के लिए मशक्कत, सरकार तलाश रही विकल्प...

यूरोप और उत्तरी अफ्रीका में पाई जाती है मिसल थ्रश
लोकेश कुमार ने बताया कि यह विदेशी बर्ड मिसल थ्रश यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और एशिया के कुछ भागों में पाई जाती है. सर्दियों के मौसम में भारत में ही उत्तराखंड के बर्फीले पहाड़ी क्षेत्रों, सिक्किम और उत्तर पूर्वी राज्यों में यह पक्षी नजर आ जाता है, लेकिन इस बार भरतपुर में भी कड़ाके की सर्दी होने की वजह से संभवतः ये यहां नजर आया है.

ऐसी है मिसल थ्रश बर्ड
इस पक्षी की लंबाई 27 से 28 सेमी, पंखों के साथ 45 सेंटीमीटर होती है. वजन 93 से 167 ग्राम तक होता है. देखने में इसका ऊपरी हिस्सा हल्के भूरे रंग का और पेट वाला भाग सफेद रंग का जिसपर गोल काले धब्बे होते हैं. मिसल थ्रश की चोंच काले रंग की होती है. आमतौर पर मादा मिसल थ्रश 3 से पांच अंडे देती है जिन्हें 14 से 16 तक सेहजने के बाद उसमें से चूजे बाहर आ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details