राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः खाद्य विभाग ने मिलावट खोरी के खिलाफ दुकानों पर मारा छापा - Bharatpur news

भरतपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर कामां के पहाड़ी में संचालित डेयरी और हलवाई दूकान पर छापामार कार्रवाई की गई है. साथ ही कलाकंद के नमूने लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भिजवाए गए है. जिसके बाद सभी नमूनों को मौके पर ही सील बंद कर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जा रहा है.

भरतपुर में खाद्य विभाग, rajasthan news, Bharatpur news, खाद्य विभाग के जगदीश गुप्ता, भरतपुर जिला कलेक्टर
खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई

By

Published : Feb 25, 2020, 7:00 PM IST

भरतपुर. जिले कामां के ब्रज मेवात में होली का त्यौहार और शादियों के सीजन के चलते मिलावट खोरों द्वारा जमकर दूध डेयरियों और मिठाई की दुकानों पर मिलावट की जा रही है. जिसके चलते भरतपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने एक टीम का गठन कर कामां के पहाड़ी में छापामार कार्रवाई करने के लिए टीम भेजी है.

खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई

जानकारी के अनुसार टीम द्वारा दो दूध डेयरी सहित दो मिठाइयों की दुकान से कलाकंद के नमूने लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भिजवाए गए है. साथ ही खाद्य विभाग की इस कार्रवाई के चलते मिलावट करने वाले दुकानदारों और डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया है और अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर भूमिगत हो गए.

पढ़ेंःपिछले बजट की एक और घोषणा रही अधूरी, 50 में से महज 2 नए प्राथमिक स्कूल हुए शुरू, प्रश्नकाल में हुआ खुलासा

खाद्य विभाग के जगदीश गुप्ता ने बताया कि भरतपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर कामां के पहाड़ी में संचालित तौफीक डेयरी और खान डेयरी सहित देवती हलवाई और अतर सिंह मिठाई वाले से कलाकंद के नमूने लिए गए है. जिसके बाद सभी नमूनों को मौके पर ही सील बंद कर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जा रहा है. वहीं जांच रिपोर्ट आने के पश्चात नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

क्षेत्र में मिलावट का कारोबार बड़े जोरों पर-

कामां क्षेत्र में पिछले काफी लंबे समय से मिलावट का कारोबार बड़े ही जोरों पर चल रहा है और मिलावटी पनीर, खोवा, दूध को एनसीआर में सप्लाई किया जा रहा है. जिसके चलते जमकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यह कारोबार होली का त्यौहार और शादियों के सीजन की वजह से और ज्यादा व्यापक स्तर पर चल गया है. जिसे लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मिलावट करने वाले डेयरी संचालक और मिठाई विक्रेताओं के विरुद्ध खाद्य विभाग द्वारा नमूने लेने की प्रक्रिया जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details