कपासन (चित्तौड़गढ़). मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है. कोहरा छाने से भी लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. लोग दिन में भी वाहनों की बत्तियां जलाकर चल रहे हैं. साथ ही हाईवे से लेकर अन्य सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है.
कपासनः कोहरे से जनजीवन प्रभावित, लेकिन रबी की फसलों के लिए फायदेमंद - Kapasan news
चित्तौड़गढ़ के कपासन में कोहरे की वजह से गलन बढ़ने से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. वहीं रबी की फसल के लिये कोहरा वरदान साबित हो रहा है.
कपासन में कोहरे से जनजीवन प्रभावित
पढ़ेंः अगर पहले से जनप्रतिनिधि अस्पतालों की तरफ ध्यान देते तो ऐसी बदहाली नहीं होती : सुभाष गर्ग
कृषि अधिकारी प्रशान्त जाटोलीया ने बताया, कि कोहरे से फसलों में नुकसान का ज्यादा आंकलन नहीं किया जा सकता है. वहीं कुछ कीट और बीमारियां लगने की जरूर सम्भावना होती है. कृषि जानकारों के मुताबिक कोहरा रबी की फसल के लिए वरदान साबित हो रहा है. साथ ही नमी बढ़ने से फसलों में सिंचाई की जरूरत कम पड़ रही है.
Last Updated : Jan 19, 2020, 2:15 PM IST