राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग कस्बे में लॉकडाउन के उल्लंघन पर पांच दुकानें सीज - Visit to Deeg Hospital

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश भर में लॉकडाउन लगाया है. ऐसे में दुकानें खोले जाने पर रोक लगी है. प्रशासन भी इसे लेकर सख्त हो गया है. ऐसे में बुधवार को डीग प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पांच दुकानों को सीज कर दिया है.

लॉकडाउन का उल्लंघन,  डीग प्रशासन की कार्रवाई , Lockdown violation,  Deeg administration action, Five shops sized
डीग प्रशासन ने पांच दुकानें की सीज

By

Published : May 12, 2021, 6:22 PM IST

Updated : May 13, 2021, 9:49 AM IST

डीग (भरतपुर). उपखंड क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन और राज्य सरकार के संपूर्ण लॉकडाउन की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. एक ओर जहां सब्जी मंडी, मुख्य बाजार की अधिकृत दुकानों के खुले होने के बावजूद बाजार के व्यापारी आदि शटर लगाकर व्यवसाय करते नजर आ रहे हैं तो वहीं बैंकों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और न ही लोगों ने मास्क पहने हुए थे. वहीं लापरवाही की सूचना मिलने पर सरकारी एडवाइजरी की पालना करवाने के लिए डीग कस्बे में प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है.

पढ़ें:COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

इस दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार शाह के निर्देशन में प्रशासन व नगरपालिका की संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें कस्बे के मुख्य बाजार में गैर अनुमत दुकानों को सील किया गया. वहीं दो कारोबारियों के चालान भी काटे गए.कार्यपालक मजिस्ट्रेट अशोक शाह ने जानकारी दी गई कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर मुख्य बाजार के लक्ष्मण मन्दिर से घंटाघर तक स्थित कपड़े, कॉस्मेटिक और स्टेशनरी सहित मिठाई की गैरअनुमत दुकानों को सील किया है. वहीं सात सौ रुपये के दो चालान काटे गए हैं.

वहीं उप जिला कलेक्टर हेमंत कुमार ने बताया कि टीमें गठित की गई हैं, जो भी व्यक्ति सरकारी एडवाजरी का उल्लंघन करते दिखेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आज दुकानें सीज करने व चालान काटने की कार्रवाई की गई जिसमें सम्बंधित विभागों के अधिकारी और नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे.

पढ़ें:जयपुर पहुंची 1670 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप, टोसिलीजूमेब इंजेक्शन की भी आपूर्ति

अपना घर समिति ने डीग हाॅस्पीटल को भेंट किए 2 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

अपना घर समिति ने दिए उपकरण

डीग. कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में कई बड़े उद्योगपति व भामाशाह सरकारों का सहयोग कर रहे हैं. प्रदेश के बड़े-बड़े हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की लगातार आ रही कमी तथा संक्रमितों की मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अपना घर सेवा समिति ने पीड़ित लोगोे की मदद के प्रयास शुरू किए हैं. संस्थापक अपना घर आश्रम डाॅ. बीएम भारद्वाज ने कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद करने का संकल्प लिया है. संस्थापक की ओर से दो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर राजकीय चिकित्सालय के लिए भेंट किए गए हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्धता में अपना घर समिति की स्थानीय डीग इकाई के संरक्षक चंद्रभान शर्मा का विशेष सहयोग रहा.

संस्थापक डाॅ. बीएम भारद्धाज ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पोर्टेबल मशीन है जिसकी मदद से हवा से ऑक्सीजन जेनरेट की जा सकती है. इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों को इन मशीनों की अत्यधिक आवश्यकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए ये मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं.

उपखंड अधिकारी ने लिया चेक पोस्टों का जायजा

डीग उपखंड क्षेत्र से लगती अन्तर्राजीय सीमाओं से घुसपैठ कर चोरी छिपे निकल रहे निजी वाहनों की मिल रहीं शिकायतों के बाद उप जिला कलेक्टर हेमंत कुमार ने कस्बे में 7 पॉइंट्स पर बनाये गए नाकों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान नाकों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सख्त ड्यूटी करने को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों के नाकों से हो रहे आवागमन की रोकथाम के लिए निरीक्षण किया है.

Last Updated : May 13, 2021, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details