राजस्थान

rajasthan

Loot in Bharatpur : सर्राफा व्यापारी से लूट, चांदी और सोना सहित नकदी लूट बदमाश फरार

By

Published : Oct 18, 2022, 12:19 PM IST

भरतपुर जिले के चिकसाना क्षेत्र में पांच बदमाश हथियार की नोंक पर सर्राफा व्यापारी से 11 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना और 3 लाख की नकदी लूटकर फरार हो (Loot in Bharatpur) गए. घटना के बाद व्यापारी ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

Five miscreants looted bullion trader
Five miscreants looted bullion trader

भरतपुर.जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात 5 बदमाशों ने हथियार के दम पर एक सर्राफा व्यापारी से 11 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना और 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो (Loot in Bharatpur) गए. पांचों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और व्यापारी को हथियार के दम पर रास्ते में रोककर घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार शहर के लक्ष्मी नगर निवासी सुभाष की बछामदी में ज्वेलरी की दुकान है. सोमवार देर शाम को वह दुकान बंद कर अपने बेटे के साथ वापस भरतपुर लौट रहा था. तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और स्कूटी सवार व्यापारी के हेलमेट को खींचा. व्यापारी को लगा कोई जान पहचान वाला है और मजाक कर रहा है. लेकिन तभी बदमाशों ने चलती बाइक पर ही कट्टा तान दिया और सामान देने के लिए कहा. इतने में सामने से एक बाइक पर दो और बदमाश आए और सुभाष की स्कूटी के सामने अपनी बाइक लगाकर उसे रोक दिया. बदमाशों ने व्यापारी पर कट्टा तान दिया. व्यापारी ने बदमाशों से कटा छीनने का प्रयास भी किया लेकिन असफल रहा.

पढ़ें:ATM Loot in Dausa : एटीएम को उखाड़ पिकअप में डालकर ले गए बदमाश, मामला दर्ज

पांचों बदमाशों ने व्यापारी के दो थैलों में भरे 11 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना और 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद व्यापारी सुभाष रात को ही चिकसाना थाना पहुंचा और पुलिस में अपनी लिखित शिकायत दी. प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस घटनास्थल के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details