भरतपुर.जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात 5 बदमाशों ने हथियार के दम पर एक सर्राफा व्यापारी से 11 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना और 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो (Loot in Bharatpur) गए. पांचों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और व्यापारी को हथियार के दम पर रास्ते में रोककर घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार शहर के लक्ष्मी नगर निवासी सुभाष की बछामदी में ज्वेलरी की दुकान है. सोमवार देर शाम को वह दुकान बंद कर अपने बेटे के साथ वापस भरतपुर लौट रहा था. तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और स्कूटी सवार व्यापारी के हेलमेट को खींचा. व्यापारी को लगा कोई जान पहचान वाला है और मजाक कर रहा है. लेकिन तभी बदमाशों ने चलती बाइक पर ही कट्टा तान दिया और सामान देने के लिए कहा. इतने में सामने से एक बाइक पर दो और बदमाश आए और सुभाष की स्कूटी के सामने अपनी बाइक लगाकर उसे रोक दिया. बदमाशों ने व्यापारी पर कट्टा तान दिया. व्यापारी ने बदमाशों से कटा छीनने का प्रयास भी किया लेकिन असफल रहा.