भरतपुर. जिले के एसपी को तूड़ी और भूसा के ट्रक-ट्रैक्टर से पुलिसकर्मियों की तरफ से अवैध वसूली किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने भेष बदलकर अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान की और अवैध वसूली की पुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर रारह पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि लगातार तूड़ी और भूसा के ट्रकों से पुलिस नाकों पर अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थी. भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की पहचान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बृजेश ज्योति उपाध्याय को एसपी ने स्टिंग ऑपरेशन करने के निर्देश दिए. आदेश का अनुपालन करते हुए एएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने 10 मार्च की रात को मुरवाड़ा रोड नाकाबंदी पॉइंट, एमईएस तिराहा नाकाबंदी पॉइंट और रारह चौकी नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी एकत्रित की. फिर एएसपी उपाध्याय ने भेष बदलकर भूसा से भरे ट्रैक्टर पर सवार हो स्वयं ही नाके पर गए. पाया कि पुलिस कर्मी बेखौफ धड़ल्ले से वसूली कर रहे हैं.