भरतपुर. राजकीय बालिका गृह से मंगलवार देर रात को 5 बालिकाएं फरार हो गई. वहीं सूचना पर पुलिस ने भरतपुर के पास के गांव बरसो से पांच में से एक बालिका को दस्तयाब कर लिया है, जबकि चार बालिकाओं का अभी पता नहीं चला है. वहीं राजकीय बालिका गृह में तैनात अस्थाई कर्मचारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है.
भरतपुर में बालिका गृह से बालिका फरार समिति के जिला अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने बताया कि राजकीय बालिका गृह में रह रही 5 बालिकाएं मंगलवार देर रात को फरार हो गई. संभावना जताई जा रही है कि बालिकाएं भवन के पीछे कि खिड़की तोड़कर फरार हुई है.
खिड़की के बाहर गिरा दुपट्टा हालांकि, पास में ही रसोई का दरवाजा भी है. इस पूरे मामले को लेकर बाल कल्याण समिति के सदस्य जांच में जुटे हुए हैं. वहीं बालिकाओं के फरार होने की सूचना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई.
यह भी पढ़ें.भरतपुर SP हैदर अली जैदी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, लोगों से की घरों में रहने की अपील
जिसके बाद पुलिस ने भरतपुर की एक बालिका को गांव बरसो से दस्तायाब कर लिया. बालिका को राजकीय बालिका गृह में वापस लाया गया. जिला अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने बताया कि फरार चार अन्य बालिकाओं में दो बालिकाएं सवाई माधोपुर, एक धौलपुर और एक करौली की रहने वाली है.
संविदा कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध
जिला अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने बताया कि राजकीय बालिका गृह में सिर्फ एक कर्मचारी नियमित है. उसके अलावा सभी कर्मचारी संविदा पर लगे हुए हैं. गंगाराम पाराशर ने बताया कि अस्थाई कर्मचारियों को कार्रवाई का भय नहीं रहता. ऐसे में इस पूरे घटनाक्रम में अस्थाई कर्मचारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है.
दीवार फांदकर भागी लड़कियां यह भी पढ़ें.सामूहिक आत्महत्या कांड से हिला सिरोही, 3 ननद और भाभी ने खाया जहर, 3 की मौत
गौरतलब है कि पहले भी राकीय बालिका गृह में बालिकाओं के आपस में झगड़ा करने की घटनाएं सामने आती रही है. बालिकाओं के फरार होने के बाद बाल कल्याण समिति इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.