भरतपुर. सुजान गंगा नहर अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. सुजान गंगा नहर में पूरी तरह से मछलियां मर चुकी हैं और उसकी बदबू अब धीरे-धीरे पूरे शहर में फैलती जा रही है. जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो चुका है. हालांकि, निगम ने मरी हुई मछलियों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है.
मेयर अभिजीत ने कहा कि सुजान गंगा नहर में लगातार मछलियां मर रही हैं. लेकिन इसका कारण पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है. लेकिन, एक्सपर्ट के अनुसार जब पानी में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, तो पानी में रहने वाले जीव जंतु मरने लगते हैं. साथ ही प्रदूषण भी इसका एक बड़ा कारण है. नहर का पानी लगातार गंदा होता जा रहा है.