राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: आज होने वाली कामां नगर पालिका की पहली बैठक ही विवादों से घिरी, वजह ये है

भरतपुर में कामां नगर पालिका की आज यानी शनिवार को नगर पालिका परिसर में आयोजित होने वाली पहली बैठक ही विवादों में आ गई है. स्वास्थ्य शासन विभाग के नियमों के विपरीत खुले परिसर में बैठक आयोजित किए जाने की संभावनाओं को लेकर बीजेपी खेमे के पार्षदों ने कड़ा विरोध जताते हुए पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

first meeting of Kaman Municipality, Kaman Municipality bharatpur, kaman news, bharatpur news,  कामां नगर पालिका, नगर पालिका की पहली बैठक
नगर पालिका की पहली बैठक ही विवादों से घिरी

By

Published : Jan 16, 2021, 8:38 AM IST

कामां (भरतपुर).कामां नगर पालिका में आयोजित होने वाली बैठक कुछ कारणों के चलते विवादों में आ गई है. पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने बयान जारी कर कहा कि नगर पलिका के पास जो सभागार है, वह बहुत ही छोटा है. उसमें सभी पार्षदों और अधिकारियों को बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है. इसलिए पालिका परिसर में टेंट लगाकर नियमानुसार तरीके से बैठक आयोजित की जाएगी.

नगर पालिका की पहली बैठक ही विवादों से घिरी

वहीं बीजेपी खेमे के पार्षदों ने सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे नगर पालिका में आयोजित होने वाली पालिका मंडल की बैठक को पालिका प्रशासन खुले में आयोजित कराने पर विचार चल रहा है, जिसमें बाहरी व्यक्तियों के भी शामिल होने की संभावना है. जो कि स्वायत्त शासन विभाग के नियमों के विपरीत है. बीजेपी खेमे के 15 पार्षदों ने पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल और अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बैठक को स्वायत्त शासन विभाग के नियमों के अनुरूप ही आयोजित किया जाए. बैठक में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रखा जाए.

यह भी पढ़ें:भरतपुर: गौ तस्करी को लेकर संत ने दी आत्मदाह की चेतावनी, DSP ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि कामां नगर पालिका में इस बार 35 पार्षद चुनकर आए हैं. जबकि पूर्व में 25 पार्षद थे. इस बार पार्षदों की संख्या अधिक है और भवन पर्याप्त मात्रा में नहीं है. साथ ही सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया है, जिससे सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो सके. इसलिए बैठक को नियमानुसार तरीके से पालिका परिसर में टेंट लगाकर कराया जाएगा. ज्ञापन देने वालों में पार्षद सीमा गोयल, पुष्पा गोयल, महेश चंद शर्मा, किशोर तिवाडी, लक्ष्मी देवी, सपना बड़ेजा, माया मीणा, जहीरा खॉन, सोमदत्त शर्मा, पूरन कोली, तरूलता, रेखा शर्मा, हजारी लाल, लक्ष्मण सैनी और अगना सैनी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details