कामां (भरतपुर).कामां नगर पालिका में आयोजित होने वाली बैठक कुछ कारणों के चलते विवादों में आ गई है. पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने बयान जारी कर कहा कि नगर पलिका के पास जो सभागार है, वह बहुत ही छोटा है. उसमें सभी पार्षदों और अधिकारियों को बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है. इसलिए पालिका परिसर में टेंट लगाकर नियमानुसार तरीके से बैठक आयोजित की जाएगी.
वहीं बीजेपी खेमे के पार्षदों ने सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे नगर पालिका में आयोजित होने वाली पालिका मंडल की बैठक को पालिका प्रशासन खुले में आयोजित कराने पर विचार चल रहा है, जिसमें बाहरी व्यक्तियों के भी शामिल होने की संभावना है. जो कि स्वायत्त शासन विभाग के नियमों के विपरीत है. बीजेपी खेमे के 15 पार्षदों ने पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल और अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बैठक को स्वायत्त शासन विभाग के नियमों के अनुरूप ही आयोजित किया जाए. बैठक में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रखा जाए.