भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के ऑडोटोरियम में बड़े धूम धाम से पहले दीक्षांत समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की राज्यपाल कल्याण सिंह ने अध्यक्षता की और मुख्य न्यायधीश एस. रविन्द्र भट्ट ने दीक्षांत भाषण दिया. कार्यक्रम में राज्यपाल कल्याण सिंह दोपहर1 बजे पहुंचे और उनकी अगवानी विश्विद्यालय के कुलपति अश्वनी बंसल ने की. कार्यक्रम के शुरुआत से पहले राष्ट्रगान और कुलगीत गाया गया.
इसके बाद कुलपति अश्वनी बंसल ने कुलाधिपति कल्याण सिंह को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम के शुरुआत में 2017 से लेकर 2018 बैच के मेघावी छात्र छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद मुख्य न्यायधीश ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्टूडेंट को सही मार्ग पर चलने के बारे में बताया कि कैसे विद्यार्थी अपने जीवन में आगे बढ़े और ऊंचाइयों को छू सकें.
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह इसके बाद राज्यपाल ने ऑडिटोरियम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल बृजविश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है. इस समारोह में उपाधि और स्वर्ण प्राप्त छात्र-छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की मैं कामना करता हूं. साथ ही कल्याण सिंह ने कहा कि आप सभी अपने जीवन में दिशा तय कर सकें, जिससे राष्ट्र और समाज के विकास में भागीदारी निभाई जा सकें.
उन्होंने कहा कि मैंने करीब 42 छात्राओं को पदक दिया है और 15 छात्रों को पदक दिया है. इसलिए में छात्रों से कहना चाहूंगा कि कठोर मेहनत करें और समय के पाबंद बनें. साथ ही उन्होंने कुलपति से कहा कि वह ऑपरेशनल रिसर्च पर स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करें. कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त चंद्रशेखर मुथा, जिला कलेक्टर आरुषि अजय मलिक, एसपी हैदर अली जैदी, सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.