नगर (भरतपुर). जिले के नगर कस्बे के गिर्राज कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब बदमाशों ने फायरिंग करके बाइक छीनकर भाग खड़े हुए. घटना उस वक्त की है. जब कस्बे के बस स्टैंड के पीछे गिर्राज कॉलोनी में एक घर में छात्रों को पढ़ा रहे शिक्षक की बाइक बाहर खड़ी थी. इस दौरान चार हथियारबंद बदमाश बाइक चोरी करके ले जा रहे थे. इस घटना की जानकारी शिक्षक को लगी तो शिक्षक ने बाइक चोरों का पीछा किया.
चोर को पकड़ा तो..साथियों ने कर दी फायरिंग
जिसके बाद जैसे ही शिक्षक ने एक बदमाश को पकड़ लिया तो उसके साथियों ने शिक्षक पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद बदमाश भागने में कामयाब हो गए. इलाके में बढ़ती चोरी की वारदातों से कस्बावासियों में दहशत व्याप्त है. आए दिन कस्बे में चोरी की वारदातें बढ़ रही है. लेकिन पुलिस इस पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है.