राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के नगर में बाइक चोरों के हौसले बुलंद, पीछा करने वाले टीचर पर दागे फायर - बाइक चोरों ने की फायरिंग

भरतपुर जिले में बाइक चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब वो हथियार के बल पर मालिक से बाइक छीनकर फरार हो रहे है. जिले के नगर कस्बे में ऐसी ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर बाइक लेकर फरार हो गए.

नगर में बाइक चोरों ने की फायरिंग

By

Published : Jun 21, 2019, 6:03 PM IST

नगर (भरतपुर). जिले के नगर कस्बे के गिर्राज कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब बदमाशों ने फायरिंग करके बाइक छीनकर भाग खड़े हुए. घटना उस वक्त की है. जब कस्बे के बस स्टैंड के पीछे गिर्राज कॉलोनी में एक घर में छात्रों को पढ़ा रहे शिक्षक की बाइक बाहर खड़ी थी. इस दौरान चार हथियारबंद बदमाश बाइक चोरी करके ले जा रहे थे. इस घटना की जानकारी शिक्षक को लगी तो शिक्षक ने बाइक चोरों का पीछा किया.

चोर को पकड़ा तो..साथियों ने कर दी फायरिंग
जिसके बाद जैसे ही शिक्षक ने एक बदमाश को पकड़ लिया तो उसके साथियों ने शिक्षक पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद बदमाश भागने में कामयाब हो गए. इलाके में बढ़ती चोरी की वारदातों से कस्बावासियों में दहशत व्याप्त है. आए दिन कस्बे में चोरी की वारदातें बढ़ रही है. लेकिन पुलिस इस पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है.

बदमाशों ने फायर किए 4 राउंड
आपबीती बताते हुए पीड़ित शिक्षक महेंद्र सिंह ने कहा कि वो बच्चों को घर में ट्यूशन पढ़ा रहे थे. तो घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी होते देख उन्होंने चोरों का पीछा कर बाइक ले जा रहे चोर को पकड़ लिया. इतने में ही चोर के साथियों ने शिक्षक पर फायरिंग कर बाइक को जबरदस्ती छीनकर ले जाने में कामयाब हुए. शिक्षक के मुताबिक बदमाशों ने चार राउंड फायर किए.

नगर में बाइक चोरों ने की फायरिंग

फायरिंग में बाल-बाल बचा शिक्षक
हालांकि इस वारदात में शिक्षक बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना मिलने पर थाना अधिकारी हरजी लाल यादव मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं मौके से खाली कारतूस भी बरामद किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details