राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: बयाना में 3 बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर की फायरिंग

भरतपुर के बयाना में तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया. उसे घायल राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया.

भरतपुर में 3 बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर की फायरिंग

By

Published : Jul 2, 2019, 7:34 AM IST

भरतपुर. बयाना के मुख्य बाजार में सोमवार दिनदहाड़े फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई. बाइक सवार तीन बदमाशों ने आपसी रंजिश को लेकर पैदल जा रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में दो गोलियां लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.

घायल युवक ने बदमाशों से बचने के लिए खाद-बीज भंडार की दुकान में शरण ली तो बदमाश उसके पीछे दुकान तक में घुस गए. बाद में मौके पर आसपास के दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ एकत्र होने पर बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए बेखौफ अंदाज में बीच बाजार से निकल गए.

राहगीरों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया, मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने रोष जताते हुए पुलिस पर सूचना के बावजूद करीब पौन घंटे बाद पहुंचने का आरोप लगाया. बाद में डीएसपी चेतराम सेवदा, एएसआई सुमेर सिंह अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का बयान लिया.

एएसआई सुमेर सिंह ने बताया कि फायरिंग में घायल हुआ युवक धौलपुर जिले के नादनपुर थाना इलाके के कहारपुर गांव रहने वाला 21 साल का रामजीत गुर्जर है. वो सोमवार शाम करीब 4.30 बजे रामजीत रोजगार के सिलसिले में गुजरात जाने के लिए गांव से बयाना बस से आया था, जहां वह कस्बे के चामड मंदिर लाल दरवाजा पर उतर कर बाजार से होकर पैदल रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था. तभी पीछे से गढीबाजना थाना क्षेत्र के गांव गुर्धा डांग के रहने वाले सीताराम गुर्जर दो अन्य साथियों के साथ बाइक पर आया और शिवगंज अनाज मंडी के पास पैदल जा रहे रामजीत पर फायर करने शुरु कर दिए.

अचानक सरे बाजार फायरिंग से लोगों में भय व्याप्त हो गया और लोग फायरिंग से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. फायरिंग में रामजीत के बाएं पैर और दाहिने हाथ में दो गोलियां लगी. घायल रामजीत गिरता-पड़ता अपने को बचाने के लिए पास ही स्थित राजेन्द्र अग्रवाल की दुकान गुजरात खाद बीज भंडार में शरण लेने के लिए घुस गया. बदमाश उसके पीछे-पीछे दुकान तक में घुस आए. हाथों में हथियार लिए और मुंह पर कपड़ा बांधे युवकों को देखकर लोगों में दहशत फैल गई.

भरतपुर में 3 बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर की फायरिंग

बाद में मौके पर आसपास के दुकानदार और राहगीर एकत्र हो गए. भीड़ को देख कर बदमाश मौके से फरार हो गए. एएसआई ने बताया कि पीडि़त और आरोपी पक्ष के बीच पहले किसी लड़की से छेडछाड़ को लेकर रंजिश चल रही है. इसी बात को लेकर बदमाशों ने रामजीत पर फायरिंग की. आरोपी सीताराम की बहन की शादी पीड़ित रामजीत के गांव में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details