राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: जमीनी विवाद को लेकर व्यक्ति पर फायरिंग, आरबीएम अस्पताल में भर्ती - भरतपुर में फायरिंग

भरतपुर के गढ़ी बाजना थाना इलाके में फायरिंग के बाद घायल हुए युवक की मौत का मामला शांत नहीं हुआ कि डांग थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर फिर एक व्यक्ति पर फायरिंग हुई है. इसमें व्यक्ति के पैर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरबीएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

ground dispute in Bharatpur, firing in ground dispute
जमीनी विवाद को लेकर व्यक्ति पर फायरिंग

By

Published : Sep 1, 2020, 6:27 PM IST

भरतपुर. जिले के गढ़ी बाजना थाना इलाके में बीते 8 दिनों में 2 फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें 26 तारीख को खेत के विवाद को लेकर एक ही परिवार के 2 पक्षों में जमकर फायरिंग हुई थी. इस घटना में 2 व्यक्तियों के गोली लगी, लेकिन उसमें से एक व्यक्ति ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके अलावा मंगलवार सुबह थाना डांग में भी जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को गोली मार दी गई, जिसे इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जमीनी विवाद को लेकर व्यक्ति पर फायरिंग

दरअसल गढ़ी बाजना थाना इलाके के खेरी डांग गांव में 26 अगस्त को जमीन विवाद को लेकर 2 पक्ष भिड़ गए थे, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में 2 लोगों के गोली लगी थी, लेकिन एक व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है, जिसकी वजह से पूरे गांव में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

पढ़ें-अलवर: नीमराणा थाना क्षेत्र में गाड़ी पर फायरिंग, बाल-बाल बचा व्यापारी

वहीं इसके अलावा गढ़ी बाजना थाना इलाके के थाना डांग में भी मंगलवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्ष भिड़ गए. एक व्यक्ति समंदर अपने खेत पर काम कर रहा था. समंदर का गांव में ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उस विवाद के चलते सुबह कुछ लोगों ने बंदूक से समंदर पर हमला बोल दिया. इस घटना में समंदर के पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसका जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

आए दिन फायरिंग की घटनाओं को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ऐसी घटनाओं के बाद अशांति का माहौल पैदा न हो, उसके लिए अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. वहीं दोनों मामलों में आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details