भरतपुर. जिले के गढ़ी बाजना थाना इलाके में बीते 8 दिनों में 2 फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें 26 तारीख को खेत के विवाद को लेकर एक ही परिवार के 2 पक्षों में जमकर फायरिंग हुई थी. इस घटना में 2 व्यक्तियों के गोली लगी, लेकिन उसमें से एक व्यक्ति ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसके अलावा मंगलवार सुबह थाना डांग में भी जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को गोली मार दी गई, जिसे इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल गढ़ी बाजना थाना इलाके के खेरी डांग गांव में 26 अगस्त को जमीन विवाद को लेकर 2 पक्ष भिड़ गए थे, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में 2 लोगों के गोली लगी थी, लेकिन एक व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है, जिसकी वजह से पूरे गांव में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.