कामां (भरतपुर).मेवात के कैथवाडा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है. वीडियो में एक महिला डांसर के साथ कुछ युवक डांस कर रहे हैं. साथ ही एक युवक पिस्टल से फायरिंग भी कर रहा है.
भरतपुर में शादी की डांस पार्टी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल - फायरिंग का वीडियो वायरल
भरतपुर के मेवात के कैथवाडा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार कैथवाडा थाना क्षेत्र के गांव घड़ी झील पट्टी निवासी असलूप की रविवार शादी है. शादी की खुशी में शनिवार देर रात को गांव में डांस पार्टी का कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में महिला डांसरों को बुलाया गया था. महिला डांसरों के साथ कुछ युवा भी जमकर डांस कर रहे थे. तभी अति उत्साह में आकर एक युवक ने हवा में फायरिंग कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गनीमत रही कि हर्ष फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ.
यह प्रोग्राम भी बिना पुलिस की अनुमति के हो रहा था. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. पुलिस अवैध हथियारों से फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ने के लिए गांव पहुंची. लेकिन आरोपी युवक पहले ही फरार हो चुका था. पुलिस बारात का इंतजार कर रही है जो हरियाणा गई हुई है. कैथवाडा थानाधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि अपने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा और बिना अनुमति कार्यक्रम करने के चलते आयोजकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.