राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: मोबाइल को लेकर शुरु हुए झगड़े में फायरिंग, युवक की मौके पर मौत - Village Salpur

भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके में बुधवार को आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग की गई थी. जिसके चलके गांव के युवक सलीम की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में मोबाइल को लेकर आपसी झगड़ा हुआ था. अभी तक मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है.

भरतपुर की खबर, ग्राम पंचायत घीसेडा
आपसी रंजिश में हुई फायरिंग, युवक की मौत

By

Published : Jan 15, 2020, 4:50 PM IST

पहाड़ी (भरतपुर).जिले के पहाड़ी थाने की ग्राम पंचायत घीसेडा के गांव सालपुर में आपसी रंजिश को लेकर बुधवार सुबह फायरिंग हो गयी थी. जिसमें गांव के सलीम नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में समझाइश कराई और पूरे गांव में फ्लैग मार्च किया. बता दें कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से इस मामले कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.

आपसी रंजिश में हुई फायरिंग, युवक की मौत

कामां सीओ देवेंद्र ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे पहाड़ी थाना के ग्राम पंचायत घीसेड़ा के गांव सालपुर में आपसी रंजिश में फायरिंग हो गई. फायरिंग करने का आरोप गांव के ही राहुल पुत्र इलियास पक्ष पर है. फायरिंग में गांव सालपुर निवासी सलीम पुत्र शमसुद्दीन के सीने में गोली लगने से मौत हो गई. घायल युवक को पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कामां सीओ देवेंद्र ने बताया कि पूरी घटना में प्राथमिक दृष्टया कोई चुनावी रंजिश सामने नहीं आई है. बल्कि मोबाइल को लेकर आपसी झगड़ा होना बताया जा रहा है. आर ए सी बटालियन के साथ में पूरे गांव में फ्लैग मार्च करा दिया गया है. गांव में अभी शांति का माहौल है. वहीं, मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

पढ़ें- भरतपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े 4 हत्यारे, एक फरार

पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर रवाना कर दी गई है. कामां सीओ ने बताया कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details