भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र के बावैन गांव में गुरुवार देर शाम को एक शादी समारोह के (Bharatpur Double Murder Case) दौरान डबल मर्डर का मामला सामने आया है. शादी समारोह में दो गाड़ियों में सवार होकर आए करीब एक दर्जन लोगों ने हमला करते हुए फायरिंग कर दी. फायरिंग में दुल्हन के चाचा की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं समारोह में शामिल लोगों ने एक हमलावर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. दोनों पक्ष बावैन गांव के ही बताए जा रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
जानकारी के अनुसार बावैन गांव में सुरेश लोदी पक्ष में लड़की का शादी समारोह चल रहा था. इसी दौरान गांव के विजेंद्र ठाकुर का बेटा तेज रफ्तार में बाइक चलाता हुआ वहां से गुजरा. लड़की पक्ष के लोगों ने उसे तेज रफ्तार में बाइक चलाने से मना किया, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया. उन्हीं में से किसी ने बाइक चलाने वाले युवक को थप्पड़ मार दिया. युवक ने घर जाकर अपने पिता विजेंद्र ठाकुर से पूरी घटना बताई. बेटे को थप्पड़ मारने की घटना से गुस्साया विजेंद्र ठाकुर अपने साथ 8- 10 लोगों को लेकर शादी समारोह में जा पहुंचा और फायरिंग कर दी. दुल्हन के चाचा सुरेश पुत्र खेमी लोधा की दो गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.