राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में फायरिंग, 10 से ज्यादा लोग घायल

भरतपुर के कामां में दो पक्षों में लकड़ी डालने को लेकर विवाद हो गया. विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया, कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठियां चली. हद तो तब हो गई जब दोनों पक्षों के बीच फायरिंग तक की नौबत आ गई.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
लकड़ी डालने को लेकर फायरिंग

By

Published : Mar 20, 2020, 9:25 AM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र के गांव झेंझपुरी में दो पक्षों में एक स्थान पर लकड़ी डालने को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. जिसमें पहले तो दोनों पक्षों में लाठियां चली, लेकिन बाद में फायरिंग भी हो गई.

लकड़ी डालने को लेकर फायरिंग

फायरिंग में करीब दस से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना पाकर कैथवाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत करवाकर घायलों को सीकरी के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया.

पढ़ेंःडूंगरपुर में युवक-युवती फांसी के फंदे से लटके मिले, अस्पताल ले जाते समय युवती ने तोड़ा दम

बता दें, कि गांव झेंझपुरी में एक पक्ष के लोग किसी जगह पर ईंधन की लकड़ी डाल रहे थे. इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर लकड़ी डालने का विरोध किया. इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया, कि फायरिंग होने लगी. काफी देर तक चली लड़ाई में दस से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना पाकर कैथवाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया.

घायलों में से शाहरुख पुत्र आमीन अहमद, दानसिंह, नोमान, अहमद दीनू और मुबारिक की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details