डीग (भरतपुर). खोह थाना क्षेत्र के गांव कावानकावास में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में शनिवार (Firing in Deeg Bharatpur) की देर शाम फायरिंग हुई. घटना में 2 पुलिसकर्मियों सहित 6 लोग घायल हो गए. इनमें से 4 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भरतपुर रेफर किया गया है. झगड़े की सूचना पर एएसपी रघुवीर सिंह कविया मय जाप्ता और एसडीएम हेमंत कुमार डीग अस्पताल पहुंचे.
Firing in Bharatpur : आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, 2 पुलिसकर्मी सहित 6 घायल - ETV Bharat Rajasthan news
भरतपुर के डीग में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में फायरिंग (Firing in Deeg Bharatpur) हुई. घटना में 2 पुलिसकर्मी सहित 6 लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में राशिद, हाकिम और हंशेरा तथा पुलिसकर्मी जगराम छर्रे लगने से घायल हो गए. वहीं, घटना में पुलिसकर्मी तारा सिंह और एक अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीग में भर्ती कराया गया है. इस दौरान 5 घायलों को भरतपुर जिला अस्पताल आरबीएम रेफर कर दिया गया है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है.
पढ़ें. पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोलियां, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत