भरतपुर.जिले की सेवर थाना क्षेत्र में जयपुर आगरा हाईवे पर बांसी गांव के पास दो (Firing on student in Bharatpur) अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र पर फायरिंग कर दी. हादसे में छात्र के पेट में गोली लग गई. आस पास के लोगों ने मिलकर घायल छात्र को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि नदबई क्षेत्र गांव भदीरा निवासी पंकज पुत्र सुरेश (Miscreants attacked student on Agra highway) मंगलवार दोपहर 1.30 बजे भरतपुर से बीए की परीक्षा देकर बाइक से अपने गांव लौट रहा था. बांसी गांव के पास पीछे से दो नकाबपोश अज्ञात बाइक सवार बदमाश आए और उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए. गोली लगते ही युवक हाईवे पर गिर पड़ा.