पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग, 8 गिरफ्तार कामां.कामां थाना क्षेत्र के गांव टायरा में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग और पथराव किया गया. इस दौरान 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में चार महिला सहित 8 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 50 से 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
फायरिंग और पथराव में कामां डीएसपी देशराज कुलदीप भी बाल-बाल बचे, लेकिन आरोपी इरफान मेव को कामां थाने के एएसआई अंतू लाल पथराव और फायरिंग के बीच निकालकर लाने में सफल रहे. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग की. जबकि ग्रामीणों की तरफ से 6 राउंड फायरिंग करते हुए डीएसपी सहित पुलिसकर्मियों को गांव में घेर लिया. एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए डीग एएसपी गुमनाराम के नेतृत्व में, चार सर्कल के डीएसपी, 11 थानों के थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता, जिले की क्यूआरटी टीम, डीएसटी टीम सहित भारी पुलिस बल के साथ टायरा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया.
पढ़ें:राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने की फायरिंग, भांजी लाठियां
पुलिस बल ने गांव में सर्च ऑपरेशन चलाकर चार महिला सहित 8 हमलावरों को गिरफ्तार करने के बाद मेवात के भंडारा नंदेरा लालपुर गांव में भी सर्च ऑपरेशन चलाया. कामां थाने पर सब इंस्पेक्टर अंतू लाल ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने वाले 50 से 60 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. कामां थानाधिकारी देरावर सिंह भाटी ने बताया कि शुक्रवार प्रातः जुरहरा एवं कामां थाने के वंचित मुलजिम इरफान पुत्र कमर खान निवासी टायरा के घर पर दबिश देकर आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी को गाड़ी में बैठाने लगे, तो अचानक टायरा के साकिव पुत्र अहमद सहित 50-60 लोग आ गए और पुलिस को घेर लिया. आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया.
पढ़ें:दबिश देने पहुंची पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग, आरोपी के धरपकड़ का वीडियो जारी
आरोपी इरफान को छुड़ाने के प्रयास में पुलिस पार्टी के साथ मारपीट की गई. पुलिस पर जान से मारने की नीयत से सेकूल व राहुल ने कट्टे से फायर कर दिया. फायरिंग के दौरान ही महिला और पुरुष ईंट-पत्थर फेंकने लग गए. पुलिसकर्मियों ने भाग कर दीवाल की आड़ में पहुंचकर अपनी जान बचाई. पथराव के दौरान क्यूआरटी टीम के इंचार्ज हीरा सिंह एवं डीएसटी टीम के कांस्टेबल प्रेमचंद शर्मा घायल हो गए. पथराव और फायरिंग के दौरान आरोपी को थाने के सब इंस्पेक्टर अंतू लाल अपनी गाड़ी में डालकर कामा थाने ले आए. लेकिन पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया और पथराव करते रहे.
पढ़ें:धौलपुर बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग, बाल बाल बचा स्वर्णकार एवं दो कस्टमर, वारदात सीसीटीवी में कैद
पुलिसकर्मी भी दीवाल और गाड़ियों के पीछे छुप गए. इसके बाद डीग जिले का अतिरिक्त पुलिस जाता मौके पर पहुंचा, तो पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला कर अखतरी पत्नी तैयब, साहिदा पत्नी समीन, फरमीना पत्नी फारूक, नजराना पुत्री तैयब महिला सहित साहिद पुत्र अहमद, अहमद पुत्र इस्लाम, हाकमदिन पुत्र मुहुर खां, मुहुर खां पुत्र हसमल, साकिव पुत्र अहमद, सदाम पुत्र जाकिर, असफाक पुत्र इसव, साकिर पुत्र मगरुदीन, निवासीयान टायरा थाना कामां को सर्च अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है.
हाल ही में तीन गांवों में हो चुका है पुलिस पर हमला:कामां डीएसपी देशराज कुलदीप के नेतृत्व में 16 नवंबर को भंडारा गांव में दबिश दी गई थी. जहां पुलिस पर फायरिंग और पथराव हुआ था. 12 दिसंबर नगला आराम सिंह कैथवाडा में दबिश दी गई थी. पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद शुक्रवार को भंडारा में दबिश के दौरान पथराव और फायरिंग कर जानलेवा हमला हुआ है.