भरतपुर.जिले के वैर थाना क्षेत्र के गांव जगजीवन पुर के पास रविवार को दिनदहाड़े तीन अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार दो व्यापारियों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक व्यापारी के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा व्यापारी भी घायल हुआ है. बदमाश व्यापारियों से ढाई लाख की नकदी और स्कूटी लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घायलों का इलाज चल रहा है.
घायल व्यापारी ने बताया कि रविवार दोपहर हरिओम गोयल और विनोद स्कूटी पर सवार होकर स्टेट मेगा हाईवे 45 पर भुसावर से वैर की तरफ आ रहे थे. गांव जगजीवनपुर के पास अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी को पीछे से ठोकर मारी. इससे स्कूटी गिर गई. स्कूटी गिरते ही बदमाशों ने व्यापारियों से बैग छीनने का प्रयास किया. जब उन्होंने विरोध किया को बदमाशों ने फायर कर दिया, जिससे व्यापारी विनोद के पैर में गोली लग गई. हरिओम भी स्कूटी गिरने से घायल हो गया.