भरतपुर. कुम्हेर थाना इलाके में एक फौजी की गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि पिस्टल की सफाई करते हुए अचानक गोली (fire while cleaning pistol) चल गई. गोली फौजी की कनपटी जाकर लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत (soldier died in bharatpur) हो गई. अचानक हुई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
घटना कुम्हेर थाना इलाके के थैरावर गांव की है. पठानकोट में तैनात जाट रेजिमेंट का फौजी सोहनसिंह करीब 4 दिन पहले छुट्टियों पर घर आया था. वह अपने पिता की पिस्टल साफ कर रहा था. पिस्टल में कारतूस लगा हुआ था. पिस्टल की सफाई करते समय अचानक गोली चल गई और वह सीधे सोहन सिंह की कनपटी पर जा लगी. इससे सोहन की मौके पर ही मौत हो गई.