राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिस्टल की सफाई करते समय चली गोली, फौजी की मौत...4 दिन पहले ही छुट्टी पर आया था घर - Bharatpur latest news

भरतपुर में चार दिन पहले ही छुट्टी पर आए एक फौजी की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फौजी अपने पिता की पिस्टल की सफाई कर रहा था तभी अचानक गोली चल गई (fire while cleaning pistol) जिससे उसकी मौत हो गई.

soldier died in bharatpur
पिस्टल साफ करते समय गोली चलने से मौत

By

Published : Feb 20, 2022, 9:57 PM IST

भरतपुर. कुम्हेर थाना इलाके में एक फौजी की गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि पिस्टल की सफाई करते हुए अचानक गोली (fire while cleaning pistol) चल गई. गोली फौजी की कनपटी जाकर लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत (soldier died in bharatpur) हो गई. अचानक हुई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

घटना कुम्हेर थाना इलाके के थैरावर गांव की है. पठानकोट में तैनात जाट रेजिमेंट का फौजी सोहनसिंह करीब 4 दिन पहले छुट्टियों पर घर आया था. वह अपने पिता की पिस्टल साफ कर रहा था. पिस्टल में कारतूस लगा हुआ था. पिस्टल की सफाई करते समय अचानक गोली चल गई और वह सीधे सोहन सिंह की कनपटी पर जा लगी. इससे सोहन की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें.ननिहाल में खेलने के दौरान हुआ हादसा, दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत

सोहन चार भाइयों में तीसरे नंबर का था. उसकी उम्र 22 साल थी. सोहन 2 साल पहले ही आर्मी में भर्ती हुआ था. सोहन की उसके परिजनों ने उसकी सगाई भी करवा दी थी, लेकिन अभी तक शादी की तारीख फाइनल नहीं हुई थी. सोहन सिंह के पिता आर्मी में रह चुके हैं. सोहन आज अपने पिता की ही पिस्टल की सफाई कर रहा था. घटना के बाद परिजन सोहन को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुम्हेर थाना अधिकारी हवा सिंह का कहना है सोहन सिंह के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. कल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details