राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नदबई की सब्जी मंडी में 17 दुकानों में लगी आग, नगर पालिकाध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश - नदबई सब्जी मंडी में आग

भरतपुर के नदबई कस्बा स्थित सब्जी मंडी में सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते भयंकर आग लग गई. सूचना के बाद तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की वजह से 17 दुकानें जलकर खाक हो गई.

17 shops burnt in Nadbai, fire in Nadbai vegetable market
नदबई की सब्जी मंडी में लगी आग

By

Published : May 11, 2020, 7:50 PM IST

भरतपुर.नदबई कस्बा के हलैना रोड स्थित सब्जी मंडी में सोमवार दोपहर बाद अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. तेज हवा के चलते आग इतनी फैल गई कि 17 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना के बाद नदबई सहित वैर, कुम्हेर थाना क्षेत्र की तीन दमकल मौके पर पहुंच गई और देर तक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं नगर पालिकाध्यक्ष ने कमेटी गठित कर घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं.

नदबई की सब्जी मंडी में लगी आग

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद अचानक से नदबई की सब्जी मंडी में आग लग गई. आग की लपटें देखकर समीपवर्ती लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के चलते आग ने प्रचंड रूप ले लिया और मंडी परिसर की 17 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

पढ़ें-आखिर ऐसा क्यों, जो कोटा में नर्सिंगकर्मियों ने कर दी एक साथ क्वॉरेंटाइन करने की मांग

वहीं सूचना पाकर नदबई सहित वैर व कुम्हेर थाना क्षेत्र की दमकल मौके पर पहुंच गई. तीन दमकल से देर तक आग बुझाने का प्रयास किया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन आग बुझने तक दुकानों में रखी सब्जी व अन्य सामान जलकर राख हो गया. वहीं घटना की सूचना पाकर एसडीएम जवाहर लाल जैन, तहसीलदार राजेश मीणा, थाना प्रभारी दुलीचंद गुर्जर व अधिशासी अधिकारी करण सिंह मौके पर पहुंच गए.

पीड़ित दुकानदारों की सहायता का आश्वासन

नगर पालिका अध्यक्ष बालमुकुंद बिहारिया ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कमेटी गठित कर जांच करने के आदेश दिए हैं. साथ ही रिपोर्ट मिलने पर पीड़ित दुकानदारों की हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया है. वहीं पूर्व पर्यटन राज्यमंत्री कृष्णेन्द्र कौर के पुत्र दुष्यंत सिंह भी मंडी परिसर पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों को सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details