राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: ताजपुर गांव में दर्जनों घर में लगी आग, कई पशु जले - भरतपुर में लगी आग

भरतपुर जिले के हलैना क्षेत्र के गांव ताजपुर में मंगलवार दोपहर को एक छप्पर से उठी आग की चिंगारी ने लगभग आधे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. आग में करीब एक दर्जन घर जल गए और तकरीबन एक दर्जन गाय और भैंस की जिंदा जलने से मौत हो गई.

Fire in Bharatpur
ताजपुर गांव में दर्जनों घर में लगी आग

By

Published : Mar 30, 2021, 10:47 PM IST

भरतपुर.जिले के हलैना क्षेत्र के गांव ताजपुर में मंगलवार दोपहर को एक छप्पर से उठी आग की चिंगारी ने लगभग आधे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. आग में करीब एक दर्जन घर जल गए और तकरीबन एक दर्जन गाय और भैंस जिंदा जलने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार निकटवर्ती गांव ताजपुर में दोपहर करीब तीन बजे एक छप्पर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने तेज हवा के साथ विकराल रूप धारण कर लिया और करीब एक दर्जन घर अपनी चपेट में ले लिए.

पढ़ें:अलवर: बहरोड़ में गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वहीं, आग में जल्लो सतीश, हाकिम, कप्तान, शिवरतन और भोला आदि के घर व घरेलू सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए. घटना के समय अधिकांश ग्रामीण अपने खेतों में काम कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने गांव के ऊपर धुआं उठता देखा तो वो अपना काम छोड़कर गांव की तरफ भागे. तब तक आग अपना भयंकर रूप धारण कर चुकी थी. वहीं, आग इतनी भयंकर थी कि लोग आग बुझाने का प्रयास करते समय नजदीक भी नहीं जा पा रहे थे.

पूर्व सरपंच मोहन सिंह पटेल ने बताया कि प्रशासन को तुरंत सूचना देने के बावजूद करीब 2 घंटे बाद महवा से एक दमकल पहुंची. उसके करीब आधे घंटे बाद और वैर और भुसावर से भी दो दमकल गांव पहुंची. लेकिन तब तक आग में करीब एक दर्जन घर जल गए और करीब दर्जाभर गाय-भैंसों की जलने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर भुसावर सीओ, हलैना, वैर थाना पुलिस, तहसीलदार वैर और पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और हालात की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details