राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: खड़ी फसल में लगी आग, एक बीघा खेत जलकर खाक - खेत की फसल जलकर खाक

भरतपुर के कामां में शुक्रवार को गेहूं की फसल में आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते पूरी फसल जलकर खाक हो गई. वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

खेत में पड़ी हुई फसल में आग, Fire in wheat crop
खेत में पड़ी हुई फसल में लगी आग

By

Published : Apr 3, 2020, 10:06 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के कैथवाडा में शुक्रवार एक खेत में काटकर इकट्ठी की हुई गेहूं की फसल में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगते वक्त खेत पर कोई नहीं था. वहीं दूर से आग की लपटें और धुंआ उठता देखकर लोगों ने खेत के मालिक को सूचना दी.

जब तक खेत का मालिक, उसके परिजन और अन्य लोग खेत पर पहुंचते तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी. जली हुई फसल को देखकर किसान की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया.

खेत के मालिक जुहरू ने बताया कि कैथवाडा में बंद के पास उनका एक खेत है. जिसमें उन्होंने गेहूं की फसल को काटकर इकट्ठा किया हुआ था. एक-दो दिन में वह उसमें से गेहूं निकालने वाले थे.

शुक्रवार सुबह पता चला कि उनके खेत में धुआं उठ रहा है. इस पर वह और उसके परिजन भागकर खेत में गए तो देखा कि उसके खेत में पड़ी हुई फसल में आग लग गई थी.

पढ़ेंःCORONA के खिलाफ जंग में 'भारी' पड़ रहा भीलवाड़ा, 26 संक्रमितों में से 15 ठीक होकर घर लौटे

जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक सारी फसल जलकर खाक हो चुकी थी. आग लगने के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो सका है क्योंकि पूरे कैथवाडा क्षेत्र में लॉक डाउन चल रहा है और क्षेत्र के लोग पूर्ण तरीके से कोरोना वायरस जैसे संक्रमण को खत्म करने में प्रशासन के निर्देशों की पालना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details