डीग (भरतपुर). जिले के डीग क्षेत्र में सोमवार देर शाम करीब अज्ञात कारणों के चलते कई जगह आगजनी हुई. इस आगजनी में लाखों रुपए की कड़बी जलकर राख हो गई. डीग - भरतपुर रोड स्थित गांव अऊ में शाम के वक्त करीब 40 से 45 ट्रॉली कड़बी जलकर राख हो गया. जिसमें अनुमानत लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
गांव अऊ में लगी आग इतनी भयंकर थी कि लपटों को देख ग्रामीण खेतों की ओर दौड़ पड़े. आनन फानन में अपने स्तर पर ही आग में जुट गए. देखते ही देखते वहां सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. वहीं आगजनी की सूचना पर डीग और नगर से पहुंची दमकल. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये पढ़ें:किसान को अब पूंजीपतियों के दरवाजे पर जाकर दस्तक देनी पड़ेगी: शांति धारीवाल
मौके पर पहुंचे पटवारी कमल सिंह ने बताया कि करीब 40-45 ट्रॉली कड़बी में आग की सूचना मिली. जिसमें डेढ़ से 2 लाख रुपए नुकसान का अंदेशा है. जिसकी मौका रिपोर्ट राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी. फिलहाल दो दमकलों औऱ ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.