राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: जिले के 3 अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटना, सब कुछ जलकर खाक

भरतपुर जिले में बुधवार को 3 अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटना हुई है. बयाना थाना क्षेत्र के नगला चौधरिया गांव में सिलेंडर से आग लगने के कारण पूरा घर और उसमें रखा सामान जल गया. वहीं कामां के धीमर पायशा मोहल्ला में भी शार्ट सर्किट होने से एक कमरे में रखा डीजे का पूरा सामान जल गया. साथ ही रूपवास क्षेत्र के खेरिया जाट गांव में आग लगने से 50 मन भूसा जलकर राख हो गया.

Fire at bharatpur, भरतपुर में आग लगी, भरतपुर न्यूज
सबकुछ जलकर खाक

By

Published : Jun 10, 2020, 11:35 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव नगला चौधरिया में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से छप्पर पोश घर जलकर राख हो गया. घर में रखी 25 हजार रुपए की नकदी, घरेलू सामान और अनाज सहित अन्य सामान जल गया. वहीं जिले के कामां कस्बा के धीमर पायाशा मोहल्ला में भी बिजली के शार्ट सर्किट से एक सूने मकान में आग लग गई. रूपवास के खेरिया जाट गांव में भी आग से पशुओं का चारा जल गया.

सबकुछ जलकर खाक

जानकारी के अनुसार बयाना थाना क्षेत्र के नगला चौधरिया निवासी केशंती अपने छप्पर पोश घर में खाना बना रही थी. तभी गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और सिलेंडर में लगी आग से छप्पर पोश घर में भी आग लग गई छप्पर पोश में आग लगने से घर में रखे 25 हजार रुपए की नकदी, 10 बोरी गेहूं और पशु चारा जलकर राख हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक घर और उसमें रखा सामान जलकर राख हो चुका था.

ये पढ़ें:भरतपुर: राज्य सरकार के निर्देश पर जिले की सीमाओं को किया गया नियंत्रित

वहीं कामां के धीमर पायशा मोहल्ला में भी शार्ट सर्किट होने के चलते एक सूने मकान में आग लग गई, जिसके एक कमरे में रखा डीजे का सामान और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया. मोहल्ला निवासी महेंद्र सिंह ने लॉकडाउन के चलते शादी विवाह नहीं होने के कारण अपने डीजे की दुकान का सारा सामान घर के कमरे में रख दिया था, जो कि आग लगने से जल गया.

ये पढ़ें:सीकर में गुटखा कारोबारी के गोदाम पर GST का छापा, लाखों रुपये की Tax चोरी पकड़ी...

इसी तरह रूपवास क्षेत्र के खेरिया जाट गांव में अज्ञात कारणों से 50 मन भूसा जलकर राख हो गया. सूचना पाकर नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक करीब 8 हजार कीमत का भूसा जलकर पूरी तरह राख हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details