भरतपुर. जिले के फुलवारा गांव में दो दिन पहले गुलाब सिंह नाम के किसान ने ओलावर्ष्टि से फसल नुकसान के बाद आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद बुधवार को राज्य सरकार की मदद लेकर केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मृतक किसान के घर पहुंचे. मंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से दी गई 5 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक को मृतक के परिजनों को दिया. वहीं मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के बाद चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग मृतक किसान के घर पहुंचे और परिजनों का हौसला बढ़ाया.
इस मौके पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा की आत्महत्या करने वाले किसान के प्रति मेरी संवेदना है. राज्य सरकार की तरफ से जारी हुई आर्थिक सहायता मृतक जे परिजनों को दी गई है. 09 तारिख को मंत्री अशोक चांदना आये थे उस दिन मुख्यमंत्री के आफिस में फोन कर दिया गया था. लेकिन जयपुर के अधिकारियों ने एक चेक को बनाने में 48 घंटे लगाए. अगर किसान को समय पर मदद न मिल सके तो इससे ज्यादा शर्म की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां के MLA और MP अभी तक गुलाब सिंह के परिवार के मिलने तक नहीं आए, ये एक बहुत दुखद बात है. इसके अलावा सहायता राशि में देरी होने के कारण उन्होंने सरकार और अपनी तरफ से क्षमा भी मांगी.