राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः ओलावृष्टि के कारण आत्महत्या करने वाले किसान को 5 लाख की आर्थिक सहायता - Assistance to farmer commits suicide

भरतपुर के फुलवारा गांव में दो दिन पहले ओलावृष्टि से फसल नुकसान के बाद गुलाब सिंह ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद राज्य सरकार की मदद लेकर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मृतक किसान के घर पहुंचे. मंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये के चेक मदद स्वरुप मृतक के परिजनों को दिया. इस अवसर पर चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने भी परिजनों का हौसला बढ़ाया.

Assistance to farmer commits suicide, Farmer suicide in Bharatpur, भरतपुर में किसान आत्महत्या, आत्महत्या करने वाले किसान को सहायता
आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को आर्थिक सहायता

By

Published : Mar 11, 2020, 11:57 PM IST

भरतपुर. जिले के फुलवारा गांव में दो दिन पहले गुलाब सिंह नाम के किसान ने ओलावर्ष्टि से फसल नुकसान के बाद आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद बुधवार को राज्य सरकार की मदद लेकर केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मृतक किसान के घर पहुंचे. मंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से दी गई 5 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक को मृतक के परिजनों को दिया. वहीं मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के बाद चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग मृतक किसान के घर पहुंचे और परिजनों का हौसला बढ़ाया.

आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को आर्थिक सहायता

इस मौके पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा की आत्महत्या करने वाले किसान के प्रति मेरी संवेदना है. राज्य सरकार की तरफ से जारी हुई आर्थिक सहायता मृतक जे परिजनों को दी गई है. 09 तारिख को मंत्री अशोक चांदना आये थे उस दिन मुख्यमंत्री के आफिस में फोन कर दिया गया था. लेकिन जयपुर के अधिकारियों ने एक चेक को बनाने में 48 घंटे लगाए. अगर किसान को समय पर मदद न मिल सके तो इससे ज्यादा शर्म की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां के MLA और MP अभी तक गुलाब सिंह के परिवार के मिलने तक नहीं आए, ये एक बहुत दुखद बात है. इसके अलावा सहायता राशि में देरी होने के कारण उन्होंने सरकार और अपनी तरफ से क्षमा भी मांगी.

ये पढ़ेंःभरतपुरः किसानों ने पटवारियों पर सही गिरदावरी नहीं करने का लगाया आरोप, किया प्रदर्शन

वहीं चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि में गुलाब सिंह के परिवार के संपर्क में हूं. मुख्यमंत्री से गुलाब सिंह के परिवार की आर्थिक सहायता के अनुरोध किया गया. गुलाब सिंह के परिवार को मुख्यमंत्री विशेष सहायता कोष से सहायता दी गई है. ऐसा कोई भी प्रावधान नही है कि आत्महत्या करने वाले किसान को राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाए. लेकिन उसके बावजूद राज्य सरकार ने गुलाब सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता दी है.

साथ ही मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि प्रकति की मार के बाद सभी किसान अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है. लेकिन माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि उन्होंने हमारे अनुरोध को स्वीकार किया और गुलाब सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई. साथ ही सर्वे के बाद किसानों को उनका जायज हक दिलवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details