राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि का कहर, भरतपुर संभाग में गेहूं-सरसों की फसलें बर्बाद, आंकड़ा बढ़ने की संभावना - ETV Bharat Rajasthan News

प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते भरतपुर संभाग में भी किसानों को भारी (Rabi Crops damaged in Bharatpur ) नुकसान हुआ है. लगातार ओलावृष्टि और बारिश के कारण अभी और नुकसान होने की आशंका है.

Rabi Crops damaged due to Rain and Hail
बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल को नुकसान

By

Published : Mar 21, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 8:40 PM IST

भरतपुर संभाग में गेहूं-सरसों की फसलें बर्बाद

भरतपुर. पिछले कई दिनों से अलवर, भरतपुर समेत संभाग के धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में लगातार बरसात हो रही है. किसान को रबी की फसल में बुवाई के समय से ही लगातार बार-बार मौसम की वजह से नुकसान झेलना पड़ रहा है. बीते कई दिनों से जिले और संभाग के अन्य जिलों में लगातार बरसात और ओलावृष्टि की वजह से किसान की गेहूं और सरसों की फसल में काफी नुकसान हुआ है.

विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक के सर्वे/गिरदावरी के अनुसार 5 जिलों में गेहूं की 32,675 हेक्टेयर और सरसों की 13,248 हेक्टेयर में नुकसान हुआ है. अभी मौसम खराब है और जगह-जगह बरसात हो रही है. इससे आशंका जताई जा रही है कि नुकसान का यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश महावर ने बताया कि सोमवार तक कराए गए सर्वे में जिले के 18,191 हेक्टेयर फसल में नुकसान होना सामने आया है. इसमें सर्वाधिक कुम्हेर में 1001 हेक्टेयर, भरतपुर में 8414, रूपवास में 7835, कामां में 715, नदबई में 104 और पहाड़ी में 62 हेक्टेयर में फसल को नुकसान पहुंचा है.

पढ़ें. हाड़ौती में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 86000 हेक्टेयर में नुकसान, सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं को

भरतपुर खंड के अतिरिक्त निदेशक (तिलहन) देशराज सिंह ने बताया कि जिले और संभाग में अधिकतर स्थानों पर सरसों की फसल की कटाई हो चुकी है. इसमें से आधी से अधिक फसल तो किसान ने उठा ली, जबकि काफी सरसों की कटी फसल अभी भी खेत में पड़ी है. ऐसे में बीते दिनों से खराब चल रहे मौसम की वजह से किसान की फसल में नुकसान सामने आ रहा है. जिन स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है, वहां पर नुकसान की आशंका ज्यादा है.

अतिरिक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर और सवाई माधोपुर जिलों में कुल 9,17,184 हेक्टेयर में सरसों की बुवाई हुई थी, जिसमें से अभी तक की गिरदावरी और सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 13,248 हेक्टेयर में नुकसान हुआ है. जबकि इन पांचों जिलों में 4,95,940 हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई, जिसमें से 32,675 हेक्टेयर में नुकसान हुआ है. फिलहाल मौसम खराब होने की वजह से पूरे जिले की और अन्य जिलों की भी गिरदावरी नहीं हो सकी है.

पढ़ें. राजस्थान में फसल खराब होने पर किसान ने की आत्महत्या

गेहूं और सरसों की फसल में कहां-कितना नुकसान :गेहूं की फसल केभरतपुर में 6529, अलवर में 6338, धौलपुर में 9923, करौली में 3549, सवाई माधोपुर में 6336 हेक्टेयर में नुकसान हुआ है. वहीं, सरसों की फसल के भरतपुर में 11932, अलवर में 243, धौलपुर में 873 हेक्टेयर में नुकसान हुआ है.

किसानों को 5 करोड़ से अधिक क्षतिपूर्ति :अतिरिक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि वर्ष 2021- 22 में रबी की फसल में हुए नुकसान का 2 करोड़ 84 लाख रुपए क्षतिपूर्ति के रूप में किसानों को मिल चुके हैं. जबकि वर्ष 2021-22 में खरीफ फसल में हुए नुकसान का ढाई करोड़ क्षतिपूर्ति के रूप में किसानों को मिल चुका है.

अभी 25 तक मौसम खराब :मौसम विभाग के अनुसार लगातार मौसम खराब बना हुआ है और आगे भी 25 मार्च तक मौसम खराब रहने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार 23 मार्च से एक नया सिस्टम फिर से एक्टिव हो रहा है. इससे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बरसात और ओलावृष्टि की आशंका है. ऐसे में किसान अभी भी फसल को लेकर चिंतित हैं.

Last Updated : Mar 21, 2023, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details