राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष हुए आमने-सामने, दो महिला सहित 3 लोग जख्मी - Fighting due to election rivalry

भरतपुर की कामां पचायत समिति क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते गांव टायरा में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. जिसमें दो महिला सहित 3 लोग घायल हो गए. पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Fight over panchayat elections, Fighting due to election rivalry
चुनावी रंजिश में मारपीट

By

Published : Sep 30, 2020, 12:36 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया प्रशासन द्वारा शांति पूर्ण रुप से संपन्न करा दी गई, लेकिन चुनावी रंजिश के चलते गांव टायरा में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. जिसमें एक पक्ष की दो महिला सहित 3 जने घायल हो गए.

दो पक्ष हुए आमने-सामने

कामां थानाधिकारी रवि कटारा ने बताया कि कामां पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करा दिया, लेकिन गांव टायरा में सरपंच चुनाव को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में उलझ गए. दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और इसमें अफरोज पुत्री शौकत, उमर पुत्र रोजदार, साहुनी पत्नी असगर घायल हो गए.

पढ़ें- अलवर : खनिज विभाग के अभियंता ने अपने ही विभाग के कर्मचारी से बताया जान को खतरा, जानें पूरा मामला

घटना की सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कराया गया. जिसके बाद घायल पक्ष के लोगों ने कामां थाने पर पहुंचकर दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद घायलों का मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ सरपंच और उपसरपंच चुनावों को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया था. लेकिन अब प्रत्याशियों के समर्थक वाद-विवाद पर उतारू हो गए हैं. जिस पर सभी ग्राम पंचायतों में पुलिस प्रशासन विशेष निगरानी बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details