राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतुपर: रोशनदान लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच से अधिक लोग घायल - डीग की खबर

भरतपुर के डीग में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. इस दौरान पांच से अधिक लोगों को चोट लगी है, जिनका इलाज डीग अस्पताल में जारी है.

Fighting for applying skylight, deeg news, bharatpur news, भरतपुर की खबर, डीग की खबर, रोशनदान लगाने को लेकर मारपीट
पांच से अधिक लोग घायल

By

Published : Jan 6, 2021, 9:49 AM IST

डीग (भरतपुर).डीग एरिया के पांडे मोहल्ला में दो पक्षों के बीच रोशनदान लगाने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव किया गया. पथराव के दौरान स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत करवाया.

पांच से अधिक लोग घायल

पथराव के दौरान पांच से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज डीग अस्पताल में जारी है. पुलिस ने मामले को लेकर दोनों पक्षों के करीब 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही कई लोगों के खिलाफ शांति भंग का मामला भी दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें:VIDEO: बिजली विभाग के कर्मचारी की खुलेआम गुंडागर्दी, समस्या लेकर गए उपभोक्ता से की गाली-गलौज

फिलहाल, पुलिस झगड़े के मामले की जांच कर रही है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर झगड़ा शांत करवा दिया है. दोनों पक्षों के पांच से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है. मौके पर पुलिस जाब्ता मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details