डीग (भरतपुर).डीग एरिया के पांडे मोहल्ला में दो पक्षों के बीच रोशनदान लगाने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव किया गया. पथराव के दौरान स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत करवाया.
पथराव के दौरान पांच से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज डीग अस्पताल में जारी है. पुलिस ने मामले को लेकर दोनों पक्षों के करीब 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही कई लोगों के खिलाफ शांति भंग का मामला भी दर्ज कर लिया है.