कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना इलाके में लड़की से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष की दो महिलाएं और 6 व्यक्ति लहूलुहान हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कामां के अस्पताल भिजवाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक कामां थाने इलाके में रविवार को एक युवक ने अपने घर के बाहर काम कर रही एक लड़की से छेड़खानी की और वहां से भाग खड़ा हुआ, लेकिन लड़की ने लड़के को पहचान लिया और अपने पिता को उसके बारे में बताया. जिसके बाद लड़की के परिजन लड़के के घर उसकी शिकायत के लिए पहुंचे, लेकिन बातचीत में बात हाथापाई पर उतर आई और लड़के पक्ष के लोगों ने लाठी, सरियों से लड़की के परिजनों पर हमला कर दिया.